भारत के प्रधानमंत्री का नया अभेद्य सुरक्षा कवच

भारत के प्रधानमंत्री का नया अभेद्य सुरक्षा कवच

कार है या कुंभलगढ़ का किला, पीएम मोदी की नई कार, हर खतरे से रखेगी सुरक्षित।

PM Modi के काफिले में शामिल नई 12 करोड़ की कार, कार ऐसे सुरक्षा इंतजाम जो दुश्मन की हर साजिश को कर देंगे नाकाम

हाई-सिक्योरिटी, लग्जरी फीचर हैं पीएम की नई Mercedes की लिमोजिन में

विजय श्रीवास्तव

दिल्ली। प्रधानमंत्री के काफिले में एक और नई गाड़ी को हाल ही में शामिल किया गया है। यह किसी अभेद्य किले की तरह कई सुरक्षा इंतजामों से लैस है जो दुश्मन की हर साजिश को नाकाम करने में  पूरी तरह सक्षम हैं। इस कार की बाजार कीमत करीब 12 करोड़ रुपये बताई जा रही है। ऐसी कारें ही प्रधानमंत्री की सुरक्षा में होनी चाहिए और हो भी क्यों न देश के प्रधानमंत्री की सुरक्षा का सवाल है। अन्य देशों के प्रधानमंत्रियों की अगर तुलना की जाए तो शायद यह बहुत कम होगा। हालांकि इस कार की कीमत को लेकर बाजार में कई तरह की  चर्चाएं हैं। बाजार में Mercedes-Maybach S650 की एक्स शो रूम कीमत करीब 3 करोड़ बताई जा रही है और सुरक्षा फीचरों से लैस बुलैट प्रुफ कार की कीमत करीब 10 करोड़ बताई जा रही है। लेकिन अगर प्रधानमंत्री कार्यालय की मानें तो PM Modi की सुरक्षा बेड़े में शामिल इस कार को विशेष तौर से कम खर्च में तैयार करवाया गया है। इस कार को तैयार करवाने में 4करोड़ रूपए का खर्च आया है। प्रधानमंत्री के बेड़े में ऐसी दो कारें शामिल की गई हैंं।

हर साजिश पर फेर सकती है पानी 
Mercedes-Maybach S650 Pullman Guard में VR10 स्तर की सुरक्षा है। इस कार की बॉडी को विशेष धातु से बनाया गया है जो इसे कुंभलगढ़ जैसे अभेद्य किले की तरह बनाती है। ये कार 2 मीटर दूर से किए गए 15KG TNT के विस्फोट को भी बर्दाश्त कर सकती है। इतना ही नहीं इस कार पर पॉलीकार्बोनेट की कोटिंग है जो कार में बैठे लोगों को विस्फोट से बचाती है। यदि इस कार पर गैस अटैक भी किया जाता है तो इसमें एक विशेष ऑक्सीजन सप्लाई मैकेनिज्म है। साथ ही इस कार की बॉडी और खिड़कियां दोनों बुलेट प्रूफ और ब्लास्ट प्रूफ हैं, यहां तक कि इसमें सवार व्यक्ति पर एके-47 से चली गोलियों का भी असर नहीं होगा।

ये फीचर भी बनाते हैं इस कार को खास 
पीएम मोदी की ये कार ना सिर्फ सुरक्षा के मामले में बल्कि लक्जरी के मामले में भी अनोखी है। कार में पीछे वाली सीटों पर सुपर लग्जरी फीचर हैं इन्हें अपने हिसाब से पोजिशन किया जा सकता है। वहीं इस कार के फ्यूल टैंक में छेद करने की कोशिश की जाए तो वो अपने आप बंद हो जाता है। साथ ही इसमें फ्लैट टायर हैं जो इसे तेज गति प्रदान करते हैं और पंक्चर होने के बाद भी इस कार को भगाया जा सकता है।

अभी तक ये कारें PM के काफिले में रह चुकी हैं
PM Narendra Modi के काफिले में इससे पहले BMW 7 Series Hi-Security Edition, Range Rover Sentinel, Toyota Land Cruiser जैसी गाड़ियां शामिल रही हैं।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com