
पायलट ने दिया रीट 2021 में पद बढ़ाकर 50हजार करने का सुझाव
सचिन पायलट ने सीएम गहलोत को लिखा पत्र
पायलट ने रीट 2021 पदों की संख्या 50,000 करने का दिया सुझाव
जयपुर। परीक्षार्थियों की मांग पर आज सचिन पायलट ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) 2021 में पदों की संख्या 31 हजार से बढ़ाकर 50 हजार करने का सुझाव दिया। गौरतलब है कि इस मांग को लेकर छात्र काफी दिनों से आंदोलनरत हैं और अब इन अभ्यर्थियों का पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने खुलकर समर्थन किया है। पायलट ने अभ्यर्थियों की मांग का समर्थन करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा है।
पायलट ने अपने पत्र में लिखा है कि रीट के माध्यम से शिक्षकों की भर्ती प्रक्रियाधीन है, मूल परीक्षा 31 हजार शिक्षकों के लिए हुई थी। लेकिन इनकी मांग पर सहानुभूति से विचार करना जरूरी है।
पायलट बेरोजगारों के समर्थन में इससे पहले भी मुख्यमंत्री को पत्र लिख चुके हैं। पायलट समर्थक विधायक भी बेरोजगारों के समर्थन में हैं। पायलट समर्थक वन एवं पर्यावरण मंत्री हेमाराम चौधरी भी संविदाकर्मियों को नियमित करने की मांग का कई बार समर्थन कर चुके हैं। रीट प्रतियोगियों के समर्थन में इससे पहले कई विधायक लिख चुके हैं ।