
शहीद कुलदीप सिंह के परिजनों को गहलोत देंगे 1करोड़
कुन्नूर हेलिकॉप्टर हादसे में शहीद कुलदीप सिंह के परिजनों को गहलोत देंगे 1करोड़ की सहायता
सीएम गहलोत ने एक करोड़ की सहायता देने की घोषणा
जयपुर। कुन्नूर हैलिकॉप्टर हादसे में शहीद हुए राजस्थान के झुंझुंनू जिले के स्कवाडन लीडर कुलदीप सिंह के परिजनों को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक करोड़ रूपए की सहायता देने की घोषणा की है।
कुलदीप सिंह राव सीडीएस रावत को लेकर जा रहे हैलिकॉप्टर के सह पायलट थे। उनकी गिनती एयरफोर्स के बेहतरीन पायलटों में होती थी। स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप सिंह राव राजस्थान के झुंझुनूं जिले के घरडाना खुर्द के रहने वाले थे। कुलदीप पूरे गांव के लाडले थे। वे बच्चों को देश भावना का पाठ पढ़ाते थे। उनके पिता रणधीर सिंह राव भी नौ सेना से रिटायर्ड हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार गहलोत सरकार ने शहीद कुलदीप सिंह राव के परिवार को 1 करोड़ सहायता राशि देने की घोषणा की है।
गौरतलब है कि कुलदीप के परिवार के सदस्य जयपुर में रहते हैं। उनका करधनी इलाके में अपना घर है। कुलदीप सिंह राव की दो साल पहले शादी हुई थी। उनके परिवार में उनकी एक बहन भी है जो खुद भी वायुसेना में हैं।
आपको बता दें कि सेना के परिवार से ताल्लुक रखने वाले शहीद कुलदीप सिंह अपने पिता रणधीर सिंह राव के साथ मुम्बई में रहते थे। उनके पिता रणधीर सिंह राव नेवी में सीपीओ के पद से सेवानिवृत हुए हैं । मुम्बई से बीएससी आईटी करने के बाद एक साल तक उन्होंने एक प्राइवेट नौकरी की। दिसम्बर 2013 में एयरफोर्स ज्वॉइन की और बलगांव ( आन्ध्रप्रदेश ) में उनकी ट्रेनिंग हुई। इसके बाद उनकी पहली पोस्टिंग श्रीनगर में हुई। फिलहाल वो कोयम्बटूर में तैनात थे ।