
डब्ल्यूटीपी की मिल्कियत वाली कोई जगह डिफाल्टर नहीं: बरतरिया
डब्ल्यूटीपी की मिल्कियत वाली कोई जगह डिफाल्टर नहीं: अनूप बरतरिया

जयपुर। ढोला मारू न्यूज़ पोर्टल पर “आर्किटेक्चर का नायाब नमूना वर्ल्ड ट्रेड पार्क बैंक डिफाल्टर!” शीर्षक से प्रकाशित खबर पर वर्ल्ड ट्रेड पार्क के संस्थापक अनूप बरतरिया ने सोशल मीडिया पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि “डब्ल्यूटीपी उस स्थान को बेच चुका है। डब्ल्यूटीपी मॉल का उससे कोई लेना देना नहीं है, जिस फर्म ने डब्ल्यूटीपी में यह जगह खरीदी है उन्हें बैंक में राशि जमा करानी है। डब्ल्यूटीपी की मिल्कियत वाली कोई जगह डिफॉल्टर नहीं है”।