वैश्विक महामारी कोविड-19 ने सभी को एक प्लेटफॉर्म पर ला दिया- अमिताभ

वैश्विक महामारी कोविड-19 ने सभी को एक प्लेटफॉर्म पर ला दिया- अमिताभ

वैश्विक महामारी कोविड-19 ने सभी को एक प्लेटफॉर्म पर ला दिया- अमिताभ

मुंबई।  जाने-माने अभिनेता अमिताभ बच्चन ने कहा है कि हमें इस बात के लिए कोरोना वायरस का शुक्रिया अदा करना चाहिए कि उसने पूरी दुनिया को एक प्लेटफार्म पर ला खड़ा किया है। अमिताभ ने कहा है कि कोविड-19 ने  वह कर दिखाया है, जो दर्शनशास्त्री, आशावादी, संगीतकार और जीनियस लोग नहीं कर सके हैं।

उन्होंने कहा कि इस वैश्विक महामारी ने सभी को एक प्लेटफॉर्म पर ला दिया है और उसने सफलतापूर्वक अपनी ‘एक दुनिया’ बना ली है। बिग बी ने अपने ब्लॉग में लिखा है, “दर्शनशास्त्री, शुद्धतावादी, आशावादी, संगीतकार, रचनाकार और उपदेशकों..सभी ने कई वर्षों में अपने कई प्रवचनों में ‘एक दुनिया’ की बात की थी, लेकिन वे ऐसा करने में असफल रहे। कोविड-19 ने यह काम कर दिया और सभी को एक प्लेटफॉर्म पर ला दिया।” बिग बी ने यह भी कहा कि वह तेजी से फैल रही इस महामारी से बचने के लिए सावधानी बरत रहे हैं और उन्होंने अपने स्टॉफ को भी सफाई से रहने की सलाह दी है। उन्होंने लिखा, “साबुन से हाथ धोया..साबुन से चेहरा धोया..अपनी चाबियां साफ कीं..अपने स्टॉफ को सफाई रखने के लिए बार-बार कहा..पश्चिमी सभ्यता की तरह हाथ मिलाने से रोका..सबसे थोड़ी दूरी बनाकर रखी..मोबाइल से भी..जब भी कोई पेज पलटा या दूसरे प्लेटफॉर्म पर गया, हर जगह केवल एक ही शब्द सुना..कोरोना 19 ।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com