श्री चित्रगुप्त जयंती 30 को, घर-घर होगा दीप प्रज्वलन  और पूजन

श्री चित्रगुप्त जयंती 30 को, घर-घर होगा दीप प्रज्वलन  और पूजन

श्री चित्रगुप्त जयंती 30 को

घर-घर होगा दीप प्रज्वलन  और पूजन

जयपुर।  कायस्थ समाज के इष्टदेव भगवान चित्रगुप्त की जयंती गुरुवार, 30  अप्रेल को बड़ी धूमधाम के साथ मनाई जाएगी। लॉकडाउन  के कारण इस बार चित्रगुप्त जयंती पर सामूहिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं होगा, लेकिन राजधानी जयपुर में रहने वाले हजारों कायस्थ परिवार अपने-अपने घरों पर ही जयंती का आयोजन करेंगे।


कायस्थ जनरल सभा, जयपुर के महासचिव अनिल माथुर ने बताया कि पिछले करीब 15 वर्षों से जयपुर की 38 कायस्थ कार्यकारी संस्थाएं श्री चित्रगुप्त जयंती पर एक साझा कार्यक्रम आयोजित करती रही हैं। ये सभी संस्थाएं अब कायस्थ जनरल सभा, जयपुर के झंडे तले एक हैं और इसीलिए इस बार कायस्थ जनरल सभा के तत्वावधान में श्री चित्रगुप्त जयंती के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।  हर साल गंगा सप्तमी (वैशाख शुक्ला सप्तमी) को देशभर में चित्रगुप्त जयंती पारंपरिक धूमधाम और उल्लास के साथ मनाई जाती है।कायस्थ जनरल सभा, जयपुर ने प्रदेश के समस्त चित्रांश बंधुओं से आग्रह किया है कि वे 30 अप्रेल को शाम 7.30 बजे अपने-अपने घर में परिवार के साथ 11 दीपक प्रज्वलित कर श्री चित्रगुप्त जी महाराज का पूजन एवं आरती करें, जिससे एक समय पर पूजन कर एकता का परिचय दिया जा सके।
कायस्थ जनरल सभा के समन्वयक देवेंद्र सक्सेना ‘मधुकर’ ने चित्रगुप्त जयंती के अवसर पर अधिक से अधिक असहाय एवं जरूरतमंद लोगों की सहायता करने और उन्हें खाद्य सामग्री या खाने के पैकेट वितरित करने का आग्रह भी से किया है। साथ ही उन्होंने पशुओं और परिंदों को चारा और दाना खिलाने  की अपील भी की है।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com