
स्कूल में 2 छात्राओं की पिटाई प्रकरण में शिक्षक सस्पेंड
स्कूल में 2 छात्राओं की पिटाई प्रकरण में शिक्षक सस्पेंड
डीईओ ने किया निलंबित, FIR दर्ज,
शिक्षक को पुलिस ने लिया हिरासत में।
ब्यूरो रिपोर्ट।
अजमेर के एक टीचर को बच्चों को डांटना us samay महंगा पड़ गया जब बालिकाओं के परिजनों ने टीचर के खिलाफ थाने में मामला दर्ज करवा दिया। दरअसल लंच टाइम में अजमेर के किशनगढ़ के सरकारी स्कूल की छात्राओं के खेलने पर टीचर ने पहले डांटा, फिर नीम की टहनी से पिटाई कर दी। मामला कक्षा 7 में पढ़ने वाली बालिकाओं का है।
प्रकरण इतना बढ़ गया कि गांधी नगर पुलिस को शिक्षक को हिरासत में लेना पड़ा। थाने में बच्चियों के परिजनों ने मारपीट करने, धमकाने के आरोप में मामला दर्ज करवाया है। प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय ने आरोपी शिक्षक को निलम्बित कर दिया।