
चुनाव हारा, सम्मान जीता, जोधपुर के भोपालगढ़ में बारनी खुर्द गांव के लोग हुए दरियादिल, और सम्मान में नोटों की मालाएं पहनाकर कर दी नोटों की बारिश
जोधपुर।
चुनाव हारा, सम्मान जीता
जोधपुर के भोपालगढ़ में बारनी खुर्द गांव के लोग हुए दरियादिल
कांग्रेस के प्रत्याशी से चुनाव हारीं आरएलपी प्रत्याशी ब्रह्मा कुमारी
लेकिन लोगों ने दिया इतना सम्मान कि हो गईं मालामाल
प्रधान के चुनाव में आरएलपी प्रत्याशी ब्रह्मा कुमारी को मिली हार
और धन्यवाद रैली में लोगों ने सम्मान में मालाएं पहनाकर कर दिया मालामाल
आरएलपी की हारी प्रत्याशी को मिल गए 70लाख रुपए
लोगों की इस उदारता के पीछे महिला प्रत्याशी के ससुर का रुतबा और सम्मान
जानकारों की मानें तो ससुर क्षेत्र में रह चुके कई बार सरपंच
और लोगों के लिए सरपंच रहते किए कई भलाई के काम
ऐसे में प्रधान पद के चुनाव हारने के बाद भी बहु को किया लोगों ने सम्मानित
और सम्मान में नोटों की मालाएं पहनाकर कर दी नोटों की बारिश