
अमरिंदर और सिद्धू की लड़ाई में पंजाब में कांग्रेस को भारी नुकसान, विधानसभा चुनावों में कटेंगे कांग्रेस के हिंदू वोट
अमरिंदर और सिद्धू की लड़ाई में पंजाब में कांग्रेस को भारी नुकसान, विधानसभा चुनावों में कटेंगे कांग्रेस के हिंदू वोट
विजय श्रीवास्तव
चंडीगढ़। अमरिंदर की राह नहीं आसान, उम्र बन सकती है भाजपा में एंट्री में रोड़ा, लेकिन पंजाब को लेकर नकारा नहीं जा सकता अमरिंदर सिंह का अनुभव, करीब चालीस साल की राजनीति का अनुभव है अमरिंदर को, ऐसे में भाजपा को बाहर से सहयोग करने की बन रही रणनीति, अमरिंदर सिंह नहीं करेंगे भाजपा ज्वॉइन लेकिन कांग्रेस को छोड़ना भी है तय, ऐसे में दूसरी पार्टी बनाकर भाजपा को बाहरी सपोर्ट देंगे अमरिंदर, इधर भाजपा के सहयोग से किसानों के मामले में अमरिंदर कर सकते पहल, जानकार सूत्रों के हवाले से खबर, किसानों का मुद्दा सुलझाने की अमरिंदर को मिली जिम्मेदारी, अमित शाह से मुलाकात के बाद आलाकमान की तरफ से हुआ इशारा, अमरिंदर को पार्टी से ऑफिशियल या अनऑफिशियल जोड़ने का इशारा, किसानों का मुद्दा हल करते ही नेशनल लीडर बन जाएंगे अमरिंदर सिंह, वहीं भाजपा को भी पंजाब चुनाव में मिलेगा इसका सीधा फायदा, दूसरी ओर अमरिंदर और सिद्धू की लड़ाई से भाजपा को हो सकता ये दूसरा फायदा, ..पंजाब में हिंदुओं के हैं करीब 37फीसदी वोट, ऐसे में अमरिंदर और सिद्धू की लड़ाई से कांग्रेस से हिंदू वोट कटने की पूरी संभावना, अब भाजपा के अलावा दूसरी किसी पार्टी को नहीं मिलेगा हिंदू वोटों का लाभ, भाजपा और संघ के जुड़ाव के चलते कांग्रेस को होगा आने वाले चुनावों में नुकसान, तो भाजपा पंजाब में न सिर्फ जीत सकती चुनाव बल्कि बन सकती सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी, ऐसे में कांग्रेस का पंजाब से हो जाएगा सूपड़ा साफ।