
एक बार फिर राहुल को हुई युवा टीम बनाने की सनक सवार !
विजय श्रीवास्तव,
एक बार फिर राहुल को हुई युवा टीम बनाने की सनक सवार !
आखिर किसने दी राहुल गांधी को नई युवा टीम बनाने की सलाह ?
कहते हैं ठोकरें खाकर आदमी सीखता है, तो क्या राहुल भी खुद ही सीखे?
गौरतलब है कि 2009 में भी राहुल कर चुके ऐसा ही प्रयास
क्या इस बार राहुल युवा टीम के सहारे खड़ा कर पाएंगे कांग्रेस को
इसका जवाब तो वक्त ही बताएगा, लेकिन…
…युवा टीम को लेकर इस बार राहुल गांधी की सोच कुछ अलग ?
इस बार चांदी की चम्मच लिए राजकुमारों को नहीं मिलेगा मौका
एक बार हुई गलती को नहीं दोहराना चाहते राहुल
पिछली बार ज्योतिरादित्य सिंधिया, जितिन प्रसाद, जितेंद्र सिंह,
सचिन पायलट और आरपीएन सिंह जैसे युवा चेहरों को लाए थे राहुल
लेकिन शायद राजनीति का अधूरा ज्ञान ले डूबा राहुल की युवा टीम को

…और इस बार राहुल अपनी टीम में शामिल कर रहे तराशे हुए पत्थरों को
ये वो पत्थर हैं जो अब धीरे-धीरे शक्ल ले रहे हीरे की
तो पत्थर फोड़कर पानी पीने वाले ही होंगे इस बार राहुल की टीम के सदस्य
यानि खुद के दम पर राजनीति में करियर बनाने वाले टीम राहुल में
कन्हैया कुमार, जिग्नेश मेवानी, हार्दिक पटेल, अनिल चौधरी, श्रीनिवास बीवी,
मणिकम टैगोर, हिब्बी इडेन जैसे चेहरों के साथ शायद राहुल की तलाश हो रही पूरी
