
आईएएस नीरज के पवन और गवड़े सहित 9लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
एसीबी ने दर्ज किया मामला
5 लाख रुपए की रिश्वत का प्रकरण
जयपुर। 5 लाख रुपए के रिश्वतकांड प्रकरण में एसीबी ने राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम (आरएसएलडीसी) के चेयरमैन आईएएस नीरज के पवन और एमडी आईएएस प्रदीप गवड़े सहित 9 जनों के खिलाफ नामजद केस दर्ज किया है। पत्रकारों से एसीबी डीजी बीएल सोनी ने यह जानकारी शेयर की।
गौरतलब है कि नीरज के पवन पर पहले भी भ्रष्टाचार के मामले दर्ज हो चुके हैं साथ ही भ्रष्टाचार के मामले में ही नीरज के पवन जेल भी जा चुके हैं। ताजातरीन हुए प्रकरण में आरएसएलडीसी में प्रतिनियुक्ति पर लगे महिला अभियांत्रिकी महाविद्यालय के सहायक आचार्य राहुल कुमार गर्ग, स्कीम कॉर्डिनेटर अशोक सांगवान, आरएएस करतार सिंह, अमित शर्मा, गजेंद्र शर्मा, बीवीजी इंडिया के कर्मचारी दिनेश और बालाजी ट्रेडिंग पार्टनर के कर्मचारी मुकेश का नाम भी शामिल है।