
महेंद्र सिंह धोनी विश्वकप के लिए भारतीय टीम के मेंटोर
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली का खुलासा
आखिर क्यों बनाया गया धोनी को विश्वकप टीम का मेंटोर
दादा की जुबानी धोनी के मेंटोर बनने की कहानी
मुम्बई। हाल ही में बीसीसीआई चयनकर्ताओं ने वर्ल्ड कप टीम की घोषणा की थी तभी सचिव जय शाह ने धोनी को मेंटोर बनाए जाने की पुष्टि की थी। सौरव गांगुली ने धोनी की नियुक्ति की तुलना स्टीव वॉ से करते हुए बताया कि माही का विशाल क्रिकेट ज्ञान और अनुभव टीम की मदद करेगा। बीसीसीआई प्रमुख ने ये भी कहा कि ऑस्ट्रेलिया में स्टीव वॉ भी इसी तरह की भूमिका में थे, जब उन्होंने पिछली बार इंग्लैंड में एशेज 2.2 से ड्रॉ किया था। बड़े.बड़े इवेंट में ऐसे दिग्गजों की मौजूदगी हमेशा मददगार होती है हमें ऐसा लगता है कि धोनी भी इस भूमिका में अपने योगदान से भारतीय टीम को और मजबूती प्रदान करेंगे।