नीट का पेपर आउट, 35 लाख रूपए में बिका पेपर

नीट का पेपर आउट, 35 लाख रूपए में बिका पेपर

परीक्षा सेंटर से मोबाइल से लीक हुआ नीट का पेपर
पुलिस ने एक युवती सहित आठ लोगों को लिया हिरासत में
क्या ऐसे बनेंगे अच्छे डॉक्टर ?

 

जयपुर,  प्रदेशभर में रविवार को नीट परीक्षा का आयोजन हुआ। इस परीक्षा में प्रदेश के करीब 16लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। रविवार को जयपुर में एक सेंटर से मोबाइल से फोटो खींचकर नीट का पेपर आउट कर दिया गया। सूचना के अनुसार करीब 35लाख में पेपर आउट करने का सौदा हुआ था।


पुलिस ने मामले में जयपुर में राजस्थान इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एवं टैक्नोलॉजी परीक्षा सेंटर से एक युवती सहित आठ लोगों को हिरासत में लिया है। जानकारी के अनुसार इन लोगों से सेंटर के बाहर से ही परीक्षा का पेपर सॉल्व करने की तयपाई हुई थी।

डीसीपी ऋचा तोमर ने बताया कि राजस्थान इंस्टीटयूट ऑफ इंजीनियरिंग एवं टेक्नोलॉजी में नीट का परीक्षा सेंटर था। परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक थी। एएसपी रामसिंह ने निर्देशन में एसीपी रायसिंह, भांकरोटा थानाधिकारी मुकेश चौधरी, चित्रकूट थानाधिकारी पन्नालाल जागिड़, डीएसटी वेस्ट इंचार्ज नरेंद्र कुमार की टीमें बनाई गई।
कमरा नंबर 35 से रामसिंह ने बताया कि नवरत्न उसका परिचित है। वह बानसूर में राइफर डिफेंस एकेडमी चलाता है। उसका दोस्त अनिल यादव है और निवारू रोड पर ई-मित्र है। उनके पड़ोसी सुनील यादव की भतीजी धनेश्वरी का सेंटर आया है। उसका पेपर भेजने के लिए 35 लाख रुपए में डील हुई। उसका पेपर मोबाइल से फोटो खींच कर भेजा गया। उसके चाचा 10 लाख रुपए लेकर गाड़ी में बैठे थे।
पंकज यादवऔर संदीप ने प्रश्नपत्र को हल करके रामसिंह व कॉलेज प्रशासक मुकेश सामोता को आंसर शीट भेजी। उसका प्रिंट लेकर मुकेश सामोता धनेश्वरी को दे दिया। पुलिस ने धनेश्वरी से प्रश्नपत्र व आंसरशीट जब्त कर ली। रामसिंह से हार्डकॉपी बरामद की। बाहर बैठे चाचा सुनील, ईमित्र संचालक अनिल यादव, नवरत्न यादव को पकड़ लिया। पुलिस ने 10 लाख रुपए जब्त कर लिए।

 

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com