
पांच नए ट्रेड लाइसेंस शुल्क वसूली पर मुख्यमंत्री ने लगाई रोक
सीएम के निर्देश पर ग्रेटर नगर निगम के आदेश पर यूडीएच मंत्री ने लगाई रोक
जयपुर । पांच नए ट्रेड लाइसेंस शुल्क वसूली को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अहम निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री ने ग्रेटर नगर निगम के लाइसेंस शुल्क वसूली के आदेश पर रोक लगाने के निर्देश जारी किए। सीएम के इस फैसले पर यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने तुरंत कार्रवाई करते हुए ग्रेटर नगर निगम के आदेश पर रोक लगा दी है। धारीवाल ने कल ही व्यापारियों से मुलाकात कर ट्रेड लाइसेंस को लेकर मुख्यमंत्री से चर्चा करने का भरोसा दिलाया था। जिसके बाद सीएम से मुलाकात कर धारीवाल ने व्यापारियों की बात उनके सामने रखी। अब इसके बाद कोरोना के कारण उपजी विषम परिस्थितयों को लेकर रोक लगाई गई है। गौरतलब है कि परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के सरकारी निवास पर कल इस मुद्दे पर बैठक का आयोजन भी किया गया था। इस बैठक में मुख्य सचेतक महेश जोशी, विधायक रफीक खान और अमीन कागजी ने व्यापारियों से अलग अलग वार्ता की थी।