
जनसंपर्क विभाग में बड़ा फेरबदल, 15 अफसरों के तबादले
उप निदेशक लोकेश शर्मा को लगाया जयपुर जनसंपर्क विभाग में
उपनिदेशक रजनीश शर्मा अब देखेंगे उपनिदेशक प्रकाशन मुख्यालय, जयपुर का कार्य
विजय श्रीवास्तव
जयपुर । सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में आज बड़ा फेरबदल देखने को मिला। विभाग के 15 अधिकारियों के आज तबादले किए गए हैं। जनसंपर्क निदेशक की ओर से जारी आदेश के अनुसार ओमप्रकाश चंद्रोदय, संयुक्त निदेशक को संयुक्त निदेशक क्षेत्रीय प्रचार मुख्यालय जयपुर के पद की नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। इधर रजनीश शर्मा उपनिदेशक को सूचना जनसंपर्क कार्यालय जयपुर से तबादला कर उपनिदेशक प्रकाशन मुख्यालय जयपुर के पद पर लगाया गया है, वहीं लोकेश शर्मा उपनिदेशक को उपनिदेशक सूचना जनसंपर्क कार्यालय जयपुर के पद की नई जिम्मेदारी मिली है। उधर मोतीलाल वर्मा को उपनिदेशक सूचना जनसंपर्क कार्यालय भरतपुर, तो जसराम मीणा को उपनिदेशक सूचना केंद्र जयपुर के पद पर लगाया है।

इसी क्रम में मानसिंह मीणा सहायक निदेशक को संपादक पंचायत राज विभाग जयपुर, राधेलाल बेरवा सहायक निदेशक को सहायक निदेशक सूचना जनसंपर्क कार्यालय अलवर के पद पर लगाया गया है।
पीआरओ गजाधर भरत को जनसंपर्क अधिकारी महिला बाल विकास जयपुर, योगेंद्र शर्मा को जनसंपर्क अधिकारी वाणिज्य कर विभाग जयपुर, वीरसेन को सहायक निदेशक सूचना जनसंपर्क कार्यालय नागौर,श्रीमती सपना शाह को जनसंपर्क अधिकारी खाद्य एवं आपूर्ति विभाग जयपुर, हेमंत छिपा को जनसंपर्क अधिकारी सहायक जनसंपर्क अधिकारी कार्यालय ब्यावर, युवराज श्रीमाल को सीएमडी मुख्यालय जयपुर, देवेंद्र प्रताप सिंह को जनसंपर्क अधिकारी सार्वजनिक निर्माण विभाग जयपुर और संतोष कुमार मीणा को जनसंपर्क अधिकारी सूचना एवम जनसंपर्क विभाग कोटा के पद पर लगाया है।

इस आदेश में तीन अधिकारियों को अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिसमें अतिरिक्त निदेशक गोविंद पारीक को पुलिस मुख्यालय के साथ-साथ चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी है। लोकेश शर्मा पूर्व की भांति विधानसभा के प्रचार प्रसार का कार्य देखते रहेंगे। इधर आसाराम खटीक जयपुर मुख्यालय प्रकाशन के साथ-साथ CID CB का काम भी संभालेंगे।
