सतीश पूनियां का पार्टी में मौजूद विरोधियों काे करारा जवाब

सतीश पूनियां का पार्टी में मौजूद विरोधियों काे करारा जवाब

 

पूनियां बोले परिणाम विपरीत आता तो मुझे पता है सोशल मीडिया पर क्या-क्या कहा जाता
जयपुर जिला प्रमुख पद जीत को पूनियां ने किया पीएम मोदी को समर्पित

 

विजय श्रीवास्‍तव ।

जयपुर । भाजपा प्रत्याशी रमा देवी की जयपुर जिला परिषद में जीत के बाद प्रदेशाध्यक्ष डॉ.सतीश पूनियां के चेहरे पर एक सुकून वाली मुस्‍कुराहट नजर आई और आए भी  क्‍यों न बडी मशक्‍कत के बाद उन्‍हे पार्टी में  ही मौजूद अपने विरोधियों का मुंह बंद करने का अवसर जो मिल गया है। दरअसल इन दिनों  भाजपा में  भी अंदरूनी गुटबाजी हावी है जिसको  लेकर गाहे बगाहे प्रदेशाध्‍यक्ष पर भी पार्टी के लोग निशाना साधते रहते हैं। ऐसे में जयपुर जिला प्रमुख पद पर भाजपा प्रत्‍याशी को काबिज कर पूनियां ने पार्टी में ही मौजूद अपने विरोधियों को करारा जवाब दिया है।

भाजपा मुख्यालय पर डॉ.पूनियां ने इस मौके पर कहा कि मुझे पता है परिणाम विपरीत आता तो सोशल मीडिया पर क्या-क्या कहा जाता ? यह परिणाम उनके लिए सीधा-सीधा जवाब है जो भाजपा की हार में अपनी जीत देखते हैं। मैं इस जीत को पीएम नरेंद्र मोदी और भाजपा के एक-एक कार्यकर्ता के चरणों में समर्पित करता हूं।

डॉ.पूनियां ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने दावा किया था कि भाजपा को जीत का टोटा पड़ जाएगा और कांग्रेस 6 के 6 जीत जाएगी। उनकी बात धूमिल हो गई। उनका अंक गणित और ज्योतिष खराब है। कांग्रेस 6 में से 3 ही जिला परिषद जीत पाई। इससे पहले डॉ.पूनियां और उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने रमा देवी का भाजपा मुख्यालय पर स्वागत किया। डॉ. पूनियां ने पंचायत और जिला परिषद चुनाव में भाजपा की जीत पर कहा कि यह 2023 का ट्रेलर है। डोटासरा के भाजपा में लोकतंत्र को लेकर दिए बयान पर पूनियां बोले कांग्रेस पर नौ सौ चूहे खाकर बिल्ली हज को चली वाली कहावत चरितार्थ होती है।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com