
राजस्थान बना सबसे कम कोरोना संक्रमितों वाला राज्य
मुख्यमंत्री ने की लोगों से कोविड गाइडलाइन पालना की अपील
विजय श्रीवास्तव
जयपुर। प्रदेश में अब धीरे धीरे कोविड की मार काम होती नजर आ रही है, वहीं दूसरी ओर रिकवर होने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इसी का असर है कि बड़े राज्यों में राजस्थान देश का सबसे कम सक्रिय मामले वाला प्रदेश बन गया है। प्रदेश के 16 जिले कोरोना मुक्त हो चुके हैं।
प्रदेशभर में सक्रिय मामले की संख्या 100 से भी कम रह गई है। फिलहाल राजस्थान में मात्र 81 कोरोना संक्रमित मरीज हैं। पिछले एक माह में इस महामारी से एक भी जान नहीं गई है। मध्य प्रदेश और बिहार में भी सक्रिय मरीजों की संख्या 100 से कम है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने खुशी जताते हुए लोगों से अपील की है कि आगे भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते रहें। ताकि तीसरी लहर को रोका जा सके।
प्रदेश में टोंक, सिरोही, सवाई माधोपुर, प्रतापगढ़, पाली, कोटा, करौली, जालोर, जैसलमेर, डूंगरपुर, धौलपुर, दौसा, चित्तौड़गढ़, बूंदी, बाड़मेर और बांसवाड़ा जिले कोरोन मुक्त हैं। इन जिलों में अब एक भी कोरोना का मरीज नहीं है। इसके अलावा बारां, भीलवाड़ा, चूरू, गंगानगर, हनुमानगढ़, झालावाड़, झुंझुनूं और सीकर ऐसे जिले हैं, जहां एक-एक सक्रिय मामले बचे हैं।