प्रोटोकॉल तोड़कर सीएम हाउस पहुंचे राज्यपाल

प्रोटोकॉल तोड़कर सीएम हाउस पहुंचे राज्यपाल

राज्यपाल मिश्र ने घर जाकर पूछी गहलोत की कुशलक्षेम

विजय श्रीवास्तव
जयपुर। राज्यपाल मिश्र और सीएम गहलोत के रिश्ते बहुत अच्छे हैं। इसका जिक्र खुद सीएम गहलोत कई बार सार्वजनिक रूप से कर चुके हैं। इन्हीं रिश्तों को निभाते हुए राज्यपाल कलराज मिश्र प्रोटोकॉल तोड़कर मुख्यमंत्री निवास पहुंचे। राज्यपाल मिश्र ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिलकर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। गहलोत को एंजियोप्लास्टी के बाद रविवार को एसएमएस अस्पताल से छुट्टी मिली है। फिलहाल सीएम घर पर आराम कर रहे हैं।


राज्यपाल मिश्र ने सीएम गहलोत को जल्द स्वस्थ्य होने की कामना करते हुए भगवान श्रीराम की तस्वीर भेंट की। राज्यपाल मिश्र ने सीएम से स्वास्थ्य का ध्यान रखने, पूरी तरह स्वस्थ होने तक कुछ दिन राजकाज से जुड़े कामों का ज्यादा तनाव नहीं लेने की सलाह दी। राज्यपाल मिश्र ने सीएम गहलोत की तबीयत खराब होते ही फोन करके कुशलक्षेम पूछी थी। अस्पताल में भर्ती होने के बाद भी वह लगातार संपर्क में रहे।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com