
शिक्षकों के छप्पर फाड़ तबादला आवेदन
थर्ड ग्रेड शिक्षकों के 80हजार से अधिक ऑनलाइन आवेदन
शिक्षकों के तबादलों पर सरकार की बढ़ी मुश्किलें
-विजय श्रीवास्तव-
जयपुर। दरअसल पिछले तीन वर्षों से तृतीय श्रेणी के शिक्षकों को तबादलों का इंतजार था। इस बार सरकार द्वारा तबादलों से बैन हटाने पर शिक्षकों ने ताबड़तोड़ तबादलों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर डाले। अब सरकार इस मुश्किल में पड़ गई है कि आखिर इतने शिक्षकों के तबादले कैसे किए जाएं। शिक्षा विभाग की ओर से 3 साल बाद खोले गए तृतीय श्रेणी शिक्षक तबादलों में 80हजार से अधिक शिक्षकों ने ऑनलाइन आवेदन किया हैं। विभाग की ओर से 18 से 25 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे।

गौरतलब है कि सरकार द्वारा तीन साल बाद मांगे गए तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादलों को लेकर बाजार में तरह तरह की चर्चाएं हैं। शिक्षक अपने तबादलों को लेकर साम-दाम-दंड और भेद की नीति पर अमल कर रहे हैं। यानि जैसे भी हो इस बार उनका तबादला हो जाए उसमें कोई भी किसी तरह की कसर नहीं छोड़ना चाहता।
एक आंकलन के अनुसार शिक्षकों की संख्या के हिसाब से हर तीसरे शिक्षक ने तबादले के लिए आवेदन किया है। फिलहाल विभाग आवेदन पत्रों की संख्या के अनुसार तबादले की गाइडलाइन तैयार करेगा। इसके बाद तबादले की प्रक्रिया शुरू होगी। ऐसा समझा जा रहा है कि छप्परफाड़ तबादलों के आवेदन के कारण अभी शिक्षा विभाग में इन शिक्षकों तबादला सूची के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा। शिक्षा विभाग में तृतीय श्रेणी शिक्षक व अन्य समकक्ष पदों पर करीब 2.30 लाख कर्मचारी कार्यरत है। इनमें से 85 हजार से अधिक शिक्षकों ने तबादले के लिए आवेदन किया है। शिक्षाराज्यमंत्री गोविंद सिंह डोटासरा का कहना है कि प्राप्त आवेदन पत्र और खाली पदों की संख्या का अध्ययन किया जाएगा। इसके बाद तबादले की गाइडलाइन जारी की जाएगी।
टीएसपी क्षेत्र के शिक्षकों ने कहा कि उन्हें ऑनलाइन आवेदन में टीएसपी से नॉन टीएसपी में तबादले के लिए ऑप्शन मिलने की उम्मीद थी, लेकिन ऑप्शन नहीं मिला। उधर सरकार का कहना है कि नॉन टीएसपी में आने को पहले से ही विकल्प पत्र भराए हुए हैं। इनके आधार पर ही कोई फैसला सरकार करेगी।
