काबुल एयरपोर्ट के करीब सीरियल धमाके, 13 की मौत

काबुल एयरपोर्ट के करीब सीरियल धमाके, 13 की मौत

अफगानिस्तान की राजधानी में हुए धमाकों की गूंज दुनियाभर में

धमाकों के बाद ब्रिटेन ने बुलाई इमरजेंसी बैठक

फ्रांस ने भी धमाकों के बाद अपने राजदूतों को बुलाया वापस

 

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एयरपोर्ट के पास आज गुरुवार को हुए दो धमाकों से दुनिया हिल गई। कुछ ही मिनटों के अंतराल में हुए बम धमाकों में करीब 13नागरिकों की मौत की खबर आ रही है। इन मृतकों में अमेरिकी नागरिकों के होने की सूचना है। धमाकों में कई लोग घायल हुए हैं जिन्हें आसपास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

पहला धमाका काबुल एयरपोर्ट के अब्बे गेट पर हुआ, जबकि दूसरा धमाका एयरपोर्ट के नजदीक बैरन होटल के पास हुआ, दोनों धमाकों में कुल 13 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि कई अन्य घायल हुए। इधर अमेरिका ने दावा किया है कि इन धमाकों में उनके भी नागरिकों की मौत हुई है, इसके अलावा कई बच्चों की भी जान गई है। गौरतलब है कि धमाकों से पहले अमेरिका और ब्रिटेन जैसे देशों ने काबुल में धमाकों की आशंका भी जताई थी। धमाके के बाद एयरपोर्ट के आसपास अफरातफरी का माहौल बन गया।

अमेरिका ने जारी की एडवाइजरी
धमाकों के बाद अमेरिका ने अपने नागरिकों को काबुल एयरपोर्ट के पास नहीं जाने की हिदायत दी है। अमेरिकी रक्षा मंत्रालय के सचिव जॉन किर्बी ने ट्वीट किया, ”काबुल एयरपोर्ट के गेट पर बड़ा धमाका हुआ है। अभी तक मरने वालों की पुष्टि नहीं हो सकी है और जानकारी मिलते ही उपलब्ध करवाएंगे।” अमेरिकी दूतावास ने कहा कि एयरपोर्ट के पास बड़ा धमाका हुआ है, अमेरिकी नागरिकों को इस समय एयरपोर्ट की यात्रा करने से बचना चाहिए, जो भी अमेरिकी नागरिक इस समय आबे गेट, ईस्ट गेट, नॉर्थ गेट के पास हैं, वहां से तुरंत हट जाएं।

फ्रांस का भी बड़ा एक्शन, ब्रिटेन की इमरजेंसी बैठक
काबुल एयरपोर्ट के पास हुए सीरियल ब्लास्ट के बाद एक्शन लेते हुए फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा है कि फ्रांस अफगानिस्तान से अपने राजदूतों को वापस बुलाएगा। ये राजदूत पेरिस से काम करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि फ्रांस काबुल से ‘कई सौ’ अफगानों को निकालने की कोशिश करेगा। गौरतलब है कि काबुल एयरपोर्ट पर पिछले कई दिनों से भारत, अमेरिका समेत कई देश अपने नागरिकों को वापस वतन ला रहे। ब्लास्ट के बाद ब्रिटेन सरकार भी हरकत में आई। ब्रिटेन ने धमाकों को लेकर इमरजेंसी बैठक बुलाई है। साथ ही धमाके की वजह से इजरायली प्रधानमंत्री की अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ होने वाली बैठक को भी टाल दिया गया है।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com