
आमेर में आज से हाथी सफारी क्यों हुई बंद…
आमेर महल में हाथी सफारी आज से बंद
जयपुर। गुलाबी नगरी के आमेर महल तक सोमवार से हाथी सफारी बंद कर दी गई है। आमेर में स्थित शिलामाता मंदिर में चैत्र नवरात्रा के चलते पर्यटन विभाग ने निर्णय लिया है कि आमेर महल तक पर्यटकों को ले जाने वाले हाथियों का प्रवेश बंद कर दिया गया है।
Read also:75 वर्ष का हुआ राजस्थान…! 30 मार्च को “राजस्थान दिवस”
महल अधीक्षक डॉ राकेश छोलक के अनुसार नवरात्रा में महल में स्थित शिलामाता के मंदिर में लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शनार्थ आते हैं। श्रद्धालुओं को मंदिर दर्शन में कोई असुविधा न हो इसके लिए पर्यटन विभाग की तरफ से ये इंतजाम किए गए हैं कि पर्यटन सफारी के लिए यहां लगे हाथियों को प्रवेश 8 अप्रेल से 18 अप्रेल तक बंद कर दिया गया है।
Read also:असम की प्रदर्शनी में उमड़े लोग, शिल्पकला आकर्षण का केंद्र
उन्होंने बताया कि महल के जलेब चौक में दर्शनार्थियों के लिए बेरिकेटस लगाए जा रहे हैं, छाया, पानी, और महिला-पुरुषों की लाइन के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। साथ ही पर्यटकों के महल में प्रवेश के लिए सिंह द्वार पर टिकट की व्यवस्था की गई है। इधर सुरक्षा में पुलिस, होमगार्ड और आरएसी के जवान भी तैनात करने की व्यवस्था की गई है।