
शैल्बी हॉस्पिटल में रक्तदान एवं स्मारिका का विमोचन
श्री जीण माता जी पदयात्रा समिति का ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित
13 मार्च निकलेगी 25 वीं पदयात्रा
पूर्व कैबिनेट मंत्री लालचंद कटारिया ने किया “चलो बुलावा आया है” स्मारिका का विमोचन
जयपुर। श्री जीण माता (Shri Jeen Mata) जी पदयात्रा समिति की ओर से आयोजित ब्लड डोनेशन कैंप स्वास्थ्य शिविर एवं स्मारिका विमोचन का कार्यक्रम रविवार 10 मार्च को शैल्बी हॉस्पिटल (Shelby Hospital) में संपन्न हुआ। यात्रा संयोजक राजेंद्र माथुर ने बताया कि आज पूर्व में अलंकार कॉलेज जयपुर पर 10 बजे मुकेश दत्त माथुर (mukesh dutta mathur) द्वारा संपादित “चलो बुलावा आया है” स्मारिका का विमोचन पूर्व मंत्री लालचंद कटारिया (Lal chand katariya) ने किया।
इस अवसर पर यात्रा संयोजक राजेंद्र माथुर, रेवासा विश्राम स्थल (Rewasa Rest Place) के अध्यक्ष आरपी माथुर सचिव जितेंद्र माथुर , महामंत्री सुखदेव ढाका संरक्षक सुदेश रूप राय ,सहयात्रा संयोजक गोपी जोशी, निखिलेश माथुर, उपाध्यक्ष भवानी शंकर अग्रवाल दिनेश माथुर नरेंद्र माथुर चंद्रेश माथुर सहित बहुत संख्या में समिति के सदस्यगण मौजूद रहे। प्रातः 10 बजे बाद शैल्बी हॉस्पिटल में ब्लड डोनेशन कैंप में 65 यूनिट ब्लड डोनेट हुआ। अनीश माथुर ब्लड डोनेशन कैंप के प्रभारी थे।
समारोह के मुख्य अतिथि डॉक्टर दिवाकर अग्रवाल एवं अध्यक्षता डॉक्टर दिलीप मेहता के द्वारा की गई। इस अवसर पर समिति के दिवंगत पदयात्रियों के परिजनों को सम्मानित किया गया तथा ब्लड डोनेशन देने वालों को सर्टिफिकेट एवं गिफ्ट दी गई शेल्बी हॉस्पिटल के द्वारा हड्डियों की जांच एवं ब्लड शुगर ब्लड प्रेशर आदि की जांच निशुल्क की गई जिसमें 152व्यक्तियों ने अपनी जांच करवाई। ब्लड के लिए रिलाईफ ब्लड सेंटर ने अपनी सेवाएं दी।
दिनांक 13 मार्च 2024 को दोपहर 3 बजे गणपति मंदिर राजेंद्र नगर से 25वीं पदयात्रा श्री जीण माता जी के लिए प्रारंभ होगी यह पदयात्री चोमू ढोढसर,रिंग्स, मंडा मोड रानोली एवं रेवासा में विश्राम करते हुए दिनांक 17 मार्च 2024 को प्रातः 10 बजे श्री जीण माता मंदिर पहुंचेगे। पदयात्रा में ठहरने एवं भोजन की व्यवस्था समिति की ओर से निशुल्क की गई है।