पोस्टर पॉलिटिक्स पर वसुंधरा राजे ने तोड़ी चुप्पी

पोस्टर पॉलिटिक्स पर वसुंधरा राजे ने तोड़ी चुप्पी

पोस्टर पॉलिटिक्स पर वसुंधरा राजे ने तोड़ी चुप्पी

जयपुर। अपने दो दिवसीय दौरे पर आज पूर्व सीएम वसुंधरा राजे झालावाड़ पहुंची, इससे पहले उन्होंने हैलीकॉप्टर से बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया। झालावाड़ में पत्रकारों से बात करते हुए लंबे अंतराल के बाद आज पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भाजपा में चल रही गुटबाजी और पोस्टर पॉलिटिक्स को लेकर चुप्पी तोड़ी। होर्डिग्ंस और पोस्टरों से नाम और फोटो हटाने के पत्रकारों के सवालों के जवाब में वसुंधरा राजे ने कहा राजनीति ही सब कुछ नहीं है, मैं चाहती हूं मैं लोगों के दिलों पर राज करूं।

वसुंधरा राजे फाइल फोटो

वसुंधरा राजे फाइल फोटो

राजे ने कहा कि जब मैं राजनीति में आई थी, तब राजमाता ने मुझे सिखाया कि पांचों अंगुलियां एक समान नहीं होती। गांव में आप जब जाओगे तो प्रेम और परिवार के रूप में जुड़ने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जब आप लोगों को अपनाते हैं तो उसमें से राजनीति उत्पन्न होती है। इसलिए कभी किसी को परेशानी या दु:ख हो तो मरहम और गले लगाने का काम करना है। उन्होंने कहा कि मैं पहली बार सीएम बनकर गई तो बड़े-बड़े पोस्टर लगाए गए तो मैंने उतारने को कहा था, क्योंकि मुझे पोस्टर में नहीं लोगों के दिलों पर राज करना है। इस दौरान वसुधंरा राजे ने भाजपा जिला पदाधिकारियों और मंडल अध्यक्षों की बैठक ली। राजे ने संगठनात्मक मुद्दों और क्षेत्रीय विषयों पर भी चर्चा की।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com