
भारत ने जीता ओलम्पिक में गोल्ड, नीरज बने स्टार
नीरज चौपड़ा ने जैवलिन थ्रोअर में जीता गोल्ड
राषट्रपति,प्रधानमंत्री, ओम बिरला, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने दी बधाई

नीरज चौपड़ा
टोक्यो। ओलंपिक में भारत के लिए शनिवार का दिन जबरदस्त एनर्जी वाला रहा। नीरज चौपड़ा ने आज जैवलिन थ्रोअर के फाइनल मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले ही प्रयास में फाइनल में प्रवेश कर भारत को टोक्यो ओलंपिक में पहला गोल्ड मेडल दिलाया। नीरज की इस जीत पर दुनियाभर से बधाइयों का तांता लगा हुआ है। साथ ही नीरज को हरियाणा सरकार ने ईनाम के रूप में 6करोड़ रुपए देने की घोषणा की है। इधर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री सहित कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने नीरज को ट्वीट कर बधाई दी है।
