
उपचुनाव को लेकर 5अगस्त को डोटासरा ने बुलाई बैठक
प्रदेश कांग्रेस कमेटी की गठित दोनों चुनाव समितियों के सदस्य होंगे शामिल
धरियावद और वल्लभनगर में विधानसभा उपचुनाव को लेकर बैठक
चुनाव आयोग ने फिलहाल नहीं किया तारीख का ऐलान

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा
जयपुर। प्रदेश में दो विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने अपनी तैयारियां शुरु कर दी हैं। इसको लेकर पूर्व में 16जुलाई को ही पार्टी 7-7सदस्यीय कमेटी की ऐलान कर चुकी है। अब चुनावी तैयारियों को लेकर कांग्रेस की ओर से प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने गुरूवार को धरियावद और वल्लभनगर चुनाव समिति की प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में दोपहर 12 बजे बैठक बुलाई है। बैठक में चुनावों को लेकर कांग्रेस अपनी रणनीति पर मंथन और सलाह मशविरा करेगी।
प्रदेश में इन दोनों सीटों पर विधायकों के निधन के कारण ये चुनाव करवाए जा रहे हैं। वल्लभनगर से कांग्रेस विधायक गजेंद्र सिंह शक्तावत के निधन तो वहीं धरियावाद में भाजपा विधायक गौतम लाल मीणा के निधन के कारण उपचुनाव करवाए जाएंगे। इस बैठक में कमेटी की रिपोर्ट और सिफारिश के आधार पर प्रत्याशियों के नाम पर मुहर लगेगी।

परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खााचरियावास
गौरतलब है कि वल्लभनगर उप चुनाव समिति में परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास को कमेटी का संयोजक बनाया गया है। वहीं धरियावद उपचुनाव में जनजाति राज्यमंत्री अर्जुन लाल बामणिया को कमेटी का संयोजक बनाया है। वल्लभ नगर में खान मंत्री प्रमोद जैन भाया, सहकारिता उदयलाल आंजना, युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विधायक गणेश घोगरा, विधायक दयाराम परमार, लाखन मीणा और पूर्व मंत्री पुष्कर डांगी को सदस्य बनाया गया है। इधर धरियावाद विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए जनजाति खेल राज्यमंत्री अशोक चांदना, पूर्व सांसद सीडब्ल्यूसी के सदस्य रघुवीर मीणा, विधायक महेंद्रजीत सिंह मालवीय, रामलाल मीणा कांग्रेस नेता दिनेश खोड़निया और धर्मेंद्र राठौड़ को समिति का सदस्य बनाया गया है।

मंत्री अर्जुन बामनिया
गौरतलब है कि वल्लभनगर में कांग्रेस के दिवंगत विधायक गजेंद्र सिंह शेखावत की पत्नी ने उम्मीदवार बनने की इच्छा जताई है। वहीं दूसरी ओर धरियावद में रघुवीर मीणा की सलाह के आधार पर कांग्रेस अपना उम्मीदवार तय कर सकती है। प्रदेश में कांग्रेस सत्ता में है इस समय जीत हार का सीधा असर सीएम गहलोत की सरकार पर पड़ेगा। ऐसे में जीत सुनिश्चित करने के लिए कांग्रेस को विशेष प्रयास करने होंगे।