
राजस्थान में शिक्षक भर्ती परीक्षा कल से, 7759 पदों के लिए 7 पारियों में परीक्षा…
राजस्थान में शिक्षक भर्ती परीक्षा में 9.54 लाख अभ्यर्थियों की अग्निपरीक्षा
लेवल-1 और लेवल-2 परीक्षा का शेड्यूल तय, 17 से 20 जनवरी तक होगा आयोजन
14 जिलों के 760 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा, हर पेपर की अवधि ढाई घंटे
अभ्यर्थियों को रोडवेज बसों में फ्री यात्रा की सुविधा, गाइडलाइन सख्ती से लागू
विजय श्रीवास्तव,
जयपुर,dusrikhabar.com। राजस्थान में सरकारी स्कूलों में शिक्षक भर्ती परीक्षा शनिवार से शुरू होने जा रही है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से 17 जनवरी से 20 जनवरी तक आयोजित होने वाली इस भर्ती परीक्षा में लेवल-1 और लेवल-2 के कुल 7759 पदों के लिए 9 लाख 54 हजार अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। चार दिनों तक चलने वाली इस परीक्षा को लेकर प्रशासन और बोर्ड ने व्यापक तैयारियां पूरी कर ली हैं।
read also:कैसा रहेगा आपका आज, क्या कहता है भाग्यांक? 17 जनवरी, शनिवार, 2026
राजस्थान में शिक्षक बनने का सपना देख रहे लाखों युवाओं के लिए शनिवार से शिक्षक भर्ती परीक्षा की शुरुआत हो रही है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड अध्यक्ष आलोक राज ने बताया कि यह परीक्षा दो स्तरों—लेवल-1 और लेवल-2—में आयोजित की जाएगी। लेवल-1 की परीक्षा 17 जनवरी को होगी, जबकि लेवल-2 की परीक्षाएं 18, 19 और 20 जनवरी को अलग-अलग दिनों में दो-दो पारियों में कराई जाएंगी।
read also:जयपुर बुकमार्क और JLF का दूसरा दिन: प्रकाशन, साहित्य, विज्ञान और वैश्विक संवाद का भव्य संगम
साढ़े नौ लाख से अधिक परीक्षार्थी देंगे परीक्षा
चार दिनों तक चलने वाली इस भर्ती प्रक्रिया में कुल 9 लाख 54 हजार अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। बोर्ड के अनुसार प्रत्येक परीक्षा की अवधि ढाई घंटे निर्धारित की गई है। परीक्षा को शांतिपूर्ण और पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं।
read also:राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु का जयपुर दौरा, 1008 कुण्डीय हनुमान महायज्ञ में पूर्णाहूति
14 जिलों के 760 परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षा आयोजित की जाएगी। 17 जनवरी को पहली पारी की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक होगी। वहीं 18, 19 और 20 जनवरी को पहली पारी सुबह 10 से 12:30 बजे और दूसरी पारी दोपहर 3 से शाम 5:30 बजे तक आयोजित की जाएगी।
राजस्थान रोडवेज की बसों में निशुल्क यात्रा
अभ्यर्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सरकार ने बड़ी राहत दी है। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार राजस्थान रोडवेज बसों में फ्री यात्रा कर सकेंगे। अभ्यर्थी परीक्षा से दो दिन पहले और दो दिन बाद तक अपने एडमिट कार्ड के आधार पर निशुल्क यात्रा की सुविधा का लाभ उठा सकेंगे, जिससे दूर-दराज से आने वाले छात्रों को आर्थिक राहत मिलेगी।
बोर्ड ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे निर्धारित गाइडलाइन का सख्ती से पालन करें। परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले परीक्षा केंद्र बंद कर दिए जाएंगे, इसके बाद किसी भी अभ्यर्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। ऐसे में समय से पहले केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य होगा।
—————
#Rajasthan Teacher Recruitment, #Teacher Exam 2026, #Government Jobs Rajasthan, #REET Recruitment, #Education News, Rajasthan Teacher Recruitment Exam, REET Similar Recruitment, 7759 Teacher Posts, 9.54 Lakh Candidates, Rajasthan Staff Selection Board, Level-1 Level-2 Exam, dusrikhabar.com
