
गीतांजली विश्वविद्यालय में मकर संक्रांति का रंगारंग उत्सव, पतंगों और परंपराओं से सजा परिसर
रंग-बिरंगी पतंगों से सराबोर हुआ विश्वविद्यालय, प्राध्यापकों से लेकर विद्यार्थियों तक दिखा उत्साह
सितोलिया खेल और सामूहिक सहभागिता से जीवंत हुई भारतीय संस्कृति
सांस्कृतिक विरासत से जुड़ाव और सौहार्द बढ़ाने पर दिया गया जोर
सुश्री सोनिया,
उदयपुर,dusrikhabar.com। उदयपुर स्थित गीतांजली विश्वविद्यालय में मकर संक्रांति का पावन पर्व बड़े ही हर्षोल्लास और पारंपरिक उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय परिसर रंग-बिरंगी पतंगों से सराबोर नजर आया और हर ओर उत्सव का माहौल देखने को मिला। कार्यक्रम का उद्देश्य भारतीय संस्कृति, आपसी सौहार्द और सकारात्मक वातावरण को बढ़ावा देना रहा।
पतंगों से सजा परिसर, हर वर्ग की रही भागीदारी
मकर संक्रांति के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय की लीडरशिप टीम, प्राध्यापकगण, विद्यार्थी और स्टाफ सदस्य बड़ी संख्या में शामिल हुए। सभी ने मिलकर सामूहिक रूप से पतंग उड़ाई, जिससे पूरा परिसर उत्सव के रंग में रंग गया।
इस दौरान पारंपरिक उल्लास और उमंग साफ तौर पर देखने को मिली, जिसने कार्यक्रम को और भी यादगार बना दिया।
सितोलिया खेल से जीवंत हुई भारतीय परंपरा
कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों ने पारंपरिक खेल सितोलिया खेलकर भारतीय संस्कृति और परंपराओं को जीवंत किया। इस गतिविधि में युवाओं के साथ-साथ वरिष्ठ सदस्यों ने भी उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।
मकर संक्रांति पर्व के इस आयोजन ने विद्यार्थियों और कर्मचारियों के बीच आपसी सहयोग, सौहार्द और भाईचारे की भावना को मजबूत किया।
सांस्कृतिक मूल्यों को मजबूत करने पर जोर
विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस अवसर पर कहा कि ऐसे आयोजन सांस्कृतिक विरासत से जुड़ने और सकारात्मक वातावरण निर्माण के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। मकर संक्रांति समारोह ने गीतांजली विश्वविद्यालय के पारिवारिक और सांस्कृतिक परिवेश को और अधिक सशक्त किया।
कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों ने मिलकर इस पर्व को साझा खुशी और उल्लास के साथ मनाने का आनंद लिया।
———–
#GeetanjaliUniversity, #MakarSankranti, #UdaipurNews, #KiteFestival, #IndianCulture, #CampusEvents, Geetanjali University, Makar Sankranti Celebration, Udaipur News, Kite Festival, Indian Culture, Sitoliya Sports
