
गीतांजली कॉलेज में भावनाओं, प्रेरणा और उपलब्धियों से सजा यादगार आयोजन
गीतांजली कॉलेज एवं स्कूल ऑफ नर्सिंग में ‘उदगम’ विदाई समारोह:
बीएससी-एमएससी नर्सिंग छात्रों को मिला उज्ज्वल भविष्य का संदेश
कुलपति डॉ. राकेश व्यास ने बताया—हॉस्पिटल व्यवस्था में नर्सों की रीढ़ जैसी भूमिका
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और पुरस्कार वितरण ने समारोह को बनाया खास
उदयपुर,dusrikhabar.com। उदयपुर स्थित गीतांजली कॉलेज एवं स्कूल ऑफ नर्सिंग में सोमवार को बीएससी नर्सिंग चतुर्थ वर्ष एवं एमएससी नर्सिंग फाइनल ईयर के छात्र-छात्राओं के लिए ‘उदगम’ विदाई समारोह का भव्य आयोजन किया गया। यह समारोह न केवल भावनाओं से भरा रहा, बल्कि छात्रों को उनके व्यावसायिक जीवन, सेवा भावना और मरीजों की देखभाल के प्रति नई दिशा देने वाला साबित हुआ।
read also:स्वामी विवेकानंद जयंती पखवाड़ा: नशे से दूर रहकर युवा बनाएं भारत को विश्व शक्ति
स्व. नर्मदा देवी अग्रवाल ऑडिटोरियम में भव्य आयोजन
सोमवार, 12 जनवरी 2026 को आयोजित इस समारोह का स्थान स्व. श्रीमती नर्मदा देवी अग्रवाल ऑडिटोरियम रहा। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. विजया अजमेरा, डीन, जी.सी.एस.एन. ने की। उन्होंने स्नातक छात्र-छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नर्सिंग सेवा मानवता की सबसे बड़ी सेवा है। गीतांजली कॉलेज ऑफ नर्सिंग के प्राचार्य डॉ. अलोक रावत ने अतिथियों का स्वागत करते हुए विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे उच्च पद प्राप्त कर गीतांजली नर्सिंग कॉलेज का नाम रोशन करें।
read also:कैसा रहेगा आपका आज, क्या कहता है भाग्यांक? 13 जनवरी, मंगलवार, 2026
नर्सिंग सेवा की अहमियत पर विशेषज्ञों का मार्गदर्शन
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय डॉ. राकेश व्यास, वाइस चांसलर, गीतांजली विश्वविद्यालय, उदयपुर ने अस्पतालों में नर्सों की भूमिका को स्वास्थ्य व्यवस्था की रीढ़ बताते हुए कहा कि नर्सिंग केवल पेशा नहीं, बल्कि सेवा, समर्पण और संवेदनशीलता का संगम है। वहीं डॉ. दिनेश कुमार शर्मा, प्राचार्य, गीतांजली स्कूल ऑफ नर्सिंग ने छात्रों को लक्ष्य निर्धारण और भविष्य को सुरक्षित बनाने के लिए प्रेरित किया।
विजेन्द्र सिंह राठौड़, नर्सिंग अधीक्षक, जी.एम.सी.एच. ने विद्यार्थियों से कहा कि कॉलेज में अर्जित ज्ञान और कौशल को मरीजों की देखभाल में पूर्ण रूप से लगाएं।
read also:विचारों, साहित्य और संस्कृति का वैश्विक महाकुंभ: JLF 15 से 19 जनवरी तक
सांस्कृतिक कार्यक्रम, पुरस्कार और यादों का संगम
समारोह के दौरान विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं, जिसने पूरे माहौल को उत्सवमय बना दिया। इसके बाद गणमान्य अतिथियों द्वारा छात्र-छात्राओं को शैक्षिक एवं खेलकूद उपलब्धियों के प्रमाणपत्र और पुरस्कार प्रदान किए गए। स्नातक विद्यार्थियों ने अपने अध्ययन काल की मधुर यादें साझा कीं, जिससे माहौल भावुक हो गया। कार्यक्रम में डॉ. राकेश जोशी (कंट्रोलर ऑफ एग्जामिनेशन), शकीलुद्दीन सिद्दकी (एडवाइजर एग्जामिनेशन सेल), कमलेश जोशी (एडमिनिस्ट्रेटिव इंचार्ज) सहित कॉलेज के अध्यापकगण, अधिकारी और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में बीएससी नर्सिंग तृतीय वर्ष एवं एमएससी नर्सिंग प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों ने स्नातक छात्रों को स्नेहपूर्ण विदाई दी।
————–
#GeetanjaliCollegeOfNursing, #UdgumFarewell, #NursingStudents, #BScNursing, #MScNursing, #UdaipurNews, #EducationNews, #NursingCareer, Geetanjali College of Nursing, Udgam Farewell Ceremony, B.Sc Nursing, M.Sc Nursing, Geetanjali University Udaipur, Nursing Students Farewell
