मानसरोवर पत्रकार कॉलोनी में चोरों का आतंक, एसीपी शिवहरे-मुहाना थानाधिकारी डोटासरा ने ली बैठक

मानसरोवर पत्रकार कॉलोनी में चोरों का आतंक, एसीपी शिवहरे-मुहाना थानाधिकारी डोटासरा ने ली बैठक

पत्रकार कॉलोनी में बैठक कर एसीपी ने बढती चोरियों रोकने का दिया आश्वासन

अब मानसरोवर की पत्रकार कॉलोनी और आसपास की कॉलोनियों में होगी रात्रि नियमित गश्त

जयपुर। चोरी की घटनाओं से परेशान मानसरोवर वासियों की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए मानसरोवर क्षेत्र के एसीपी अभिषेक शिवहरे ने कॉलोनीवासियों के साथ एक संयुक्त बैठक की बल्कि रात में मानसरोवर इलाके में रात्रि गश्त नियमित करने का आश्वासन भी दिया।

read also:मुख्यमंत्री भजनलाल को जान से मारने की धमकी, आरोपी गिरफ्तार

आज शनिवार को पत्रकार कॉलोनी स्थित सामुदायिक भवन में ACP शिवहरे और मुहाना थानाधिकारी डॉ. गौतम डोटासरा ने स्थानीय लोगों के साथ बैठक ली। बैठक में शिवहरे और डोटासरा ने कहा कि अब पूरे इलाके में नियमित गश्त होगी। लोगों से भी सहयोग की उम्मीद करते हुए कहा कि संदिग्ध लोगों पर नजर रखने और किराएदारों की सूचना थाने के साथ साझा जरूर करें।

read also:मंत्रालय संभालते ही दिया कुमारी की प्रदेश को सौगात…!

इस मौके पर मुहाना थानाधिकारी डाॅ. गौतम डोटासरा, पत्रकार कालोनी विकास समिति के अध्यक्ष कानाराम, महासचिव नरेद्र सर्वोदयी, वरिष्ठ पत्रकार, श्याम सुंदर शर्मा सहित सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com