अनूठी मानव श्रृंखला से एड्स के प्रति जागरुकता का संदेश…

अनूठी मानव श्रृंखला से एड्स के प्रति जागरुकता का संदेश…

गीताांजली डेंटल एवं रिसर्च इंस्टीट्यूट ने बनाई मानव श्रृंखला

विश्व एड्स दिवस पर जागरुकता कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित

सुखाड़िया सर्किल पर मानव श्रृंखला बनी मुख्य आकर्षण

रेड रिबन अभियान और रैली के माध्यम से एचआईवी रोकथाम का संदेश

 

सुश्री सोनिया,

उदयपुर, dusrikhabar.com। विश्व एड्स दिवस के अवसर पर गीताांजली डेंटल एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट, उदयपुर ने इस वर्ष भी जागरुकता का मजबूत संदेश देते हुए अनूठे कार्यक्रम आयोजित किए। मानव श्रृंखला, रेड रिबन अभियान और जागरुकता रैली के माध्यम से संस्थान ने समाज को एचआईवी/एड्स के प्रति जागरुक व संवेदनशील बनने की प्रेरणा दी।

read also:कैसा रहेगा आपका आज, क्या कहता है भाग्यांक? 2दिसम्बर, मंगलवार, 2025

गीताांजली डेंटल एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट के जन स्वास्थ्य दंत चिकित्सा विभाग द्वारा 1 दिसंबर 2025 को विश्व एड्स दिवस पर जागरुकता से भरपूर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों द्वारा रेड रिबन बांधकर की गई, जो एड्स जागरुकता और एचआईवी संक्रमित लोगों के साथ एकजुटता का वैश्विक प्रतीक है। दिनभर डेंटल OPD में आने वाले मरीजों को एड्स की रोकथाम, संक्रमण से बचाव, तथा समय पर जांच की आवश्यकता के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

read also:राजस्थान ने जल–सुरक्षा की दिशा में बढ़ाया बड़ा कदम, ₹115 करोड़ का MoU

रैली और पोस्टर के माध्यम से एचआईवी जागरुकता का संदेश

जन–जागरुकता को व्यापक स्तर तक पहुंचाने के लिए संस्थान द्वारा सुखाड़िया सर्किल पर एक बड़ी जागरुकता रैली आयोजित की गई, जहां विद्यार्थियों और शिक्षकों ने एचआईवी/एड्स से संबंधित संदेशों वाले शिक्षाप्रद पोस्टर के माध्यम से लोगों को जागरुक किया। यह रैली विश्व एड्स दिवस पर समाज को स्वास्थ्य संबंधी सतर्कता और जागरुकता की याद दिलाने का एक प्रभावी माध्यम बनी।

read also:उदयपुर MB अस्पताल के 300 ठेका कर्मचारियों की हड़ताल, वेतन वृद्धि सहित.

मानव श्रृंखला बनी कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण

कार्यक्रम का सबसे उल्लेखनीय और प्रभावशाली भाग रहा सुखाड़िया सर्किल पर विद्यार्थियों और फैकल्टी द्वारा बनाई गई मानव श्रृंखला, जिसने एकता, अवेयरनेस और संवेदनशीलता का सशक्त संदेश दिया। यह मानव श्रृंखला जनता को यह बताने का प्रतीक बनी कि एचआईवी/एड्स के खिलाफ लड़ाई में समाज की भागीदारी अत्यंत महत्वपूर्ण है।

read also:अब हर मोबाइल में होगा साइबर सिक्योरिटी एप: सरकार ने कंपनियों को 90 दिन की डेडलाइन दी, ‘संचार साथी’ एप से 7 लाख फोन रिकवर हुए

संस्थान का मार्गदर्शन और सहभागिता

कार्यक्रम की संपूर्ण गतिविधियों का संचालन संस्थान के प्रिंसिपल डॉ. बालाजी मनोहर के मार्गदर्शन में किया गया। कार्यक्रम में डॉ. मृदुला टाक, डॉ. सौरभ सिंह, डॉ. श्रुति शर्मा, डॉ. तरुण माली, नितिन गोस्वामी सहित कई फैकल्टी सदस्यों ने सक्रिय भागीदारी निभाई, जिससे कार्यक्रम सफल रहा। गीताांजली डेंटल एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट लगातार ऐसे अभियानों के माध्यम से समाज में स्वास्थ्य जागरुकता को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है।

विश्व एड्स दिवस गीतांजली उदयपुर

एड्स जागरूकता क्यों जरूरी है?

एड्स आज भी वैश्विक स्वास्थ्य चुनौतियों में सबसे गंभीर संक्रमणों में से एक है। जागरूकता इसलिए बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि एचआईवी संक्रमण अक्सर शुरुआती चरण में पहचान में नहीं आता और लोग अनजाने में इसे फैलाते रहते हैं। सुरक्षित व्यवहार, नियमित जांच और सही इलाज की जानकारी ही संक्रमण की श्रृंखला को रोक सकती है। एड्स को लेकर अब भी समाज में भ्रम, डर और कलंक मौजूद है, जिससे कई मरीज समय रहते इलाज नहीं ले पाते। इसलिए जागरूकता न केवल संक्रमण रोकने का माध्यम है, बल्कि संक्रमित व्यक्तियों के प्रति संवेदनशीलता और सम्मान का संदेश भी देती है।

पिछले पाँच सालों में भारत की स्थिति

पिछले पांच वर्षों में भारत में एचआईवी संक्रमण के नए मामलों में धीरे-धीरे कमी आई है, लेकिन चुनौतियाँ बनी हुई हैं। राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन (NACO) के अनुसार देश में अभी भी लगभग 24–25 लाख लोग एचआईवी के साथ जीवन जी रहे हैं। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता का अंतर, युवाओं में असुरक्षित व्यवहार और जांच की कमी प्रमुख बाधाएँ हैं। सतत जागरूकता अभियानों, मुफ्त जांच सुविधाओं और उपचार तक आसान पहुँच के कारण स्थिति में सुधार हुआ है, फिर भी व्यापक जागरूकता का विस्तार होना अभी अत्यंत आवश्यक है।

————–

#Udaipur News, #AIDS Awareness, #World AIDS Day, #HIV Prevention, #Geetanjali Dental, #Health Awareness, #Rajasthan News,“World AIDS Day Awareness”, “Geetanjali Dental and Research Institute”, “HIV/AIDS Prevention”, “Sukhadia Circle Human Chain”, “Red Ribbon Campaign” World AIDS Day 2025, AIDS Awareness Udaipur, Geetanjali Dental and Research Institute, HIV Prevention, Human Chain AIDS Message, Red Ribbon Campaign, Health Awareness Udaipur,

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com