CA विद्यार्थियों में दिखा जुनून और ऊर्जा: भविष्य की दिशा तय करने को प्रतिबद्ध युवा

CA विद्यार्थियों में दिखा जुनून और ऊर्जा: भविष्य की दिशा तय करने को प्रतिबद्ध युवा

बोर्ड ऑफ स्टडीज़ ने छात्रों में भरी नई प्रेरणा

अनुशासन, समर्पण और सीखने की ललक ने कार्यक्रम को बनाया यादगार

“समृद्ध भारत का निर्माण—विद्यार्थियों के दम पर संभव”

महावीर,

दिल्ली, dusrikhabar.com। एक ऐसा कार्यक्रम जहां हर विद्यार्थी अपने साथ सिर्फ किताबें नहीं, बल्कि एक चमकती हुई ऊर्जा, सीखने की प्यास और सफलता का दृढ़ संकल्प लेकर आया था। देशभर से आए CA स्टूडेंट्स के बीच आयोजित इस प्रेरक सत्र में बोर्ड ऑफ स्टडीज़ के प्रतिनिधियों ने विद्यार्थियों से संवाद किया और भविष्य के अवसरों पर विस्तृत चर्चा की। कार्यक्रम ने यह स्पष्ट कर दिया कि CA का भविष्य कुशल, समर्पित और दृढ़निश्चयी युवाओं के हाथों में सुरक्षित है।

read also:उदयपुर ने जीता ‘बेस्ट वेडिंग डेस्टिनेशन’ अवॉर्ड, आनंद त्रिपाठी-सुमित सरोच ने…

विद्यार्थियों की आंखों में दिखा सीखने का जुनून—CA पेशे का भविष्य सुरक्षित

आयोजन में बोर्ड ऑफ स्टडीज के प्रतिनिधि के रूप में शामिल हुए CA डॉ रोहित रुवाटिया ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान हर छात्र में एक समान भावना दिखाई दी “सीखने की इच्छा, बढ़ने की आकांक्षा और पेशे में सार्थक योगदान देने का जुनून”। जैसा कि मूल संदेश में स्पष्ट कहा गया: “Every student present carried a spark — a strong desire to learn, to grow, and to contribute meaningfully to the profession.”  यह विद्यार्थियों की अनुशासन, समर्पण, और जुनून को दर्शाता है। यही कारण है कि वक्ताओं ने भी माना कि CA समुदाय का आने वाला समय बेहद उज्ज्वल है।

read also:कैसा रहेगा आपका आज, क्या कहता है भाग्यांक? 24नवम्बर, सोमवार, 2025

यह कार्यक्रम विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, दिशा और प्रतिबद्धता को मजबूत करता है। वक्ता ने कहा: “The discipline, dedication, and passion reflected in that hall reaffirmed my belief that the future of the CA fraternity is in capable and committed hands.”

बोर्ड ऑफ स्टडीज़ की प्रतिबद्धता—ज्ञान और आत्मविश्वास से छात्रों को सशक्त बनाना

कार्यक्रम में यह भी दोहराया गया कि Board of Studies (BoS) हमेशा से छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, उच्चस्तरीय मार्गदर्शन और उनके करियर को मजबूत दिशा देने हेतु प्रतिबद्ध है। जैसा कि संदेश में कहा गया: “The Board of Studies has always aimed to empower students with knowledge, confidence, and clarity.” इतने बड़े और उत्साही समूह से संवाद ने BoS की प्रतिबद्धता को और मजबूत किया: “Interacting with such a large and enthusiastic gathering strengthened my resolve to continue working even harder for the academic and professional growth of our students.”

read also:उदयपुर में झील के बीच अमेरिकी अरबपति की बेटी की शाही शादी

विद्यार्थियों को दिया गया संदेश—“फोकस्ड रहें, लगातार मेहनत करें”

कार्यक्रम के अंत में सभी छात्रों को प्रेरक संदेश दिया गया:

Stay focused.
Stay consistent.
Your hard work today will define your success tomorrow. अर्थात—आज की मेहनत ही कल की सफलता की नींव है। वक्ता ने कहा कि समृद्ध भारत का निर्माण इन्हीं प्रतिभाशाली छात्रों के दम पर संभव है: “समृद्ध भारत का निर्माण, आप जैसे प्रतिभाशाली और समर्पित विद्यार्थियों के माध्यम से ही संभव है।”

read also:बढ़ते टैक्स के कारण स्टील किंग लक्ष्मी मित्तल ब्रिटेन छोड़ेंगे: वे ब्रिटेन के आठवें सबसे अमीर व्यक्ति, दुबई में शिफ्ट होने के तैयारी

————- 

CA students motivation news, Board of Studies event, ICAI student empowerment, CA fraternity future, Discipline in CA students, Success tips for CA aspirants, Prosperous Indian students, CA Students, ICAI News, Board of Studies, Student Motivation, Education News India, Chartered Accountant Training, Career Growth, Student Empowerment, Prosperous India, Educational Events

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com