राजस्थान रोडवेज का बड़ा एक्शन: ब्यावर आगार के मुख्य प्रबंधक को नोटिस

राजस्थान रोडवेज का बड़ा एक्शन: ब्यावर आगार के मुख्य प्रबंधक को नोटिस

ब्यावर आगार में बस संचालन, यात्री भार और लाभ में कमी पर कार्रवाई

मुख्य प्रबंधक निरंजन शर्मा पर संसाधनों के सही उपयोग में लापरवाही का आरोप

मुख्य प्रबंधक को 15 दिन में जवाब देने के निर्देश

नवीन सक्सेना,

अजमेर, dusrikhabar.com। राजस्थान रोडवेज ने ब्यावर आगार में लगातार गिरते प्रदर्शन और बस संचालन में कमियों को गंभीरता से लेते हुए बड़ा कदम उठाया है। प्रबंधन ने मुख्य प्रबंधक निरंजन शर्मा को कई अनियमितताओं और लापरवाही के मामलों में नोटिस जारी कर 15 दिनों में जवाब मांगा है।

Rajasthan Roadways Big Action : राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम ने एक बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई करते हुए ब्यावर आगार के मुख्य प्रबंधक को नोटिस जारी किया है। आगार की बसों के संचालन में गिरावट, यात्री भार में कमी, लाभ में कमी एवं संसाधनों के उपयोग में लापरवाही को आधार बनाते हुए यह कदम उठाया गया। प्रबंधन ने स्पष्ट किया कि मुख्य प्रबंधक को अनुशासनात्मक कार्रवाई के तहत नोटिस देकर 15 दिन का समय दिया गया है ताकि वे अपना पक्ष रख सकें।

प्रबंध निदेशक पुरुषोत्तम शर्मा के अनुसार, आगार में उपलब्ध सभी संसाधनों का प्रभावी उपयोग नहीं किया गया। मुख्य प्रबंधक निरंजन शर्मा को यह दोषी पाया गया कि वे आगार के यात्री भार बढ़ाने, बसों के संचालन में सुधार और लाभप्रदता बढ़ाने में विफल रहे। इसके साथ ही, आगार में 15 वाहन स्पेयर खड़े पाए गए, जो संचालन व्यवस्था में गंभीर कमी को दर्शाता है।

मुख्यालय द्वारा पहले ही परिचालकों की कमी को दूर करने के लिए अतिरिक्त स्टाफ उपलब्ध कराया गया था। पहले से स्वीकृत 27 बस सारथियों के साथ 20 नए सारथी जोड़कर कुल संख्या 47 तक बढ़ाई गई थी। इसके बावजूद, 4 नवंबर 2024 तक जहां 0.85 हजार किलोमीटर का संचालन लक्ष्य था, वहीं मात्र 0.36 हजार किलोमीटर संचालन ही किया गया। यह लक्ष्य से 57.33 प्रतिशत कम है, जिससे निगम को भारी राजस्व नुकसान हुआ।
यह लापरवाही और खराब प्रबंधन सीधे तौर पर रोडवेज को आर्थिक क्षति पहुंचाने वाला कारक माना गया।

प्रबंध निदेशक ने बताया कि मुख्यालय की ओर से बार-बार निर्देश देने और संचालन में सुधार के आदेश देने के बावजूद कोई उल्लेखनीय बदलाव नहीं हुआ। लक्ष्य न पूरे होने और प्रदर्शन में गिरावट जारी रहने पर नियम 17 के अंतर्गत अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए नोटिस लगाया गया है।
मुख्य प्रबंधक निरंजन शर्मा को अब अपना जवाब पेश करने के लिए 15 दिन का समय दिया गया है।

यह कार्रवाई राजस्थान रोडवेज की उस नीति को दर्शाती है जिसमें लापरवाही व अक्षमता पर सख्त कदम उठाए जा रहे हैं, ताकि बस संचालन और यात्रियों को बेहतर सेवाएं प्रदान की जा सकें।

———–

Rajasthan Roadways, Rajasthan Roadways Big Action, Beawar Depot, Chief Manager Notice, Reduction in Bus Operation, Reduction in Passenger Load, Roadways Action, Revenue Loss, #Rajasthan Roadways, #Beawar Depot, #Niranjan Sharma, #Roadways Notice, #Rajasthan News, #Bus Operation, #Revenue Loss, #Roadways

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com