
गीतांजली इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज़, जयपुर में MBBS का पहला बैच शुरु, चेयरमैन जेपी अग्रवाल…
गीतांजली ग्रुप के चेयरमैन जे.पी. अग्रवाल ने दिया सफलता का मंत्र
गीतांजली ग्रुप के चेयरमैन जे.पी. अग्रवाल ने कहा — “सपनों को साकार करने के लिए आत्मअनुशासन जरूरी”
ओरिएंटेशन डे पर विद्यार्थियों ने ली हिप्पोक्रेटिक ओथ, ‘व्हाइट कोट सेरेमनी’ में दिखी भावनात्मक ऊर्जा
जयपुर, dusrikhabar.com। गीतांजली इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज़, जयपुर (Geetanjali Institute of Medical Sciences Jaipur) ने चिकित्सा शिक्षा के नए अध्याय की शुरुआत की है। संस्थान में एमबीबीएस कोर्स के पहले बैच (Session 2025–26) के लिए ओरिएंटेशन डे का भव्य आयोजन हुआ, जिसमें गीतांजली ग्रुप के चेयरमैन जे.पी. अग्रवाल, वाइस चेयरमैन कपिल अग्रवाल और एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अंकित अग्रवाल मौजूद रहे। इस अवसर ने न केवल विद्यार्थियों के चिकित्सा सफर की शुरुआत की बल्कि चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में राजस्थान के लिए एक ऐतिहासिक अध्याय भी जोड़ा।
read also:कैसा रहेगा आपका आज, क्या कहता है भाग्यांक? 12नवम्बर, बुधवार, 2025…

“जहां सपनों को मिलती है उड़ान”
गीतांजली इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज़ (GIMS Jaipur) में आज एमबीबीएस कोर्स के प्रथम बैच (2025–26) की ओरिएंटेशन सेरेमनी (Orientation Day) का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का थीम थी — “जहां सपनों को मिलती है उड़ान” (#FromDreamToDuty), जिसने विद्यार्थियों और अभिभावकों के दिलों में नई ऊर्जा भर दी।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे जे.पी. अग्रवाल, चेयरमैन, गीतांजली ग्रुप, जिन्होंने विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों का स्वागत करते हुए कहा “जब बच्चे अपने माता-पिता के सपनों को साकार करते हैं, वह क्षण गर्व और भावनाओं से भरा होता है।
read also:डॉ. मेधा माथुर बनीं राजस्थान IAPSM स्टेट काउंसिल की एक्जीक्यूटिव मेंबर
गीतांजली इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज़, जयपुर में विद्यार्थियों का भविष्य केवल चिकित्सा शिक्षा तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि उनके चरित्र और व्यक्तित्व का भी सर्वांगीण विकास होगा।” उन्होंने कहा कि संस्थान में विद्यार्थियों का मानसिक, शारीरिक और शैक्षणिक उत्थान सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगा।

चेयरमैन जेपी अग्रवाल ने दिए सफलता के सूत्र:
अपने प्रेरणादायक संबोधन में अग्रवाल ने विद्यार्थियों को समय प्रबंधन, अनुशासन और सकारात्मक सोच का महत्व बताया। उन्होंने कहा “शिक्षा और कौशल का जीवन में अत्यंत महत्व है। समय सबसे मूल्यवान साधन है, इसे व्यर्थ न जाने दें, क्योंकि यही आपकी सफलता की दिशा तय करता है।”
उन्होंने आगे कहा “हारने की मानसिकता को छोड़कर जीतने की आदत अपनाइए। असफलताओं से सीखिए, लेकिन उन्हें अपनी पहचान मत बनने दीजिए। सफलता की राह उन्हीं के लिए खुलती है जो अपने अनुभवों से आगे बढ़ना जानते हैं।”
read also:एक महिला IAS अफसर ने लगाए IAS पति पर ब्लैकमेलिंग, झूठ बोलकर शादी करने के आरोप…!
सोशल मीडिया के प्रभाव पर चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा “सोशल मीडिया केवल मनोरंजन का माध्यम है, इसे जीवन का केंद्र न बनने दें। हर सुबह खुद को समय दें, व्यायाम करें और दिन की शुरुआत सकारात्मक ऊर्जा के साथ करें।” अंत में उन्होंने विद्यार्थियों को स्वअनुशासन (Self-Discipline) का महत्व बताते हुए कहा “अनुशासन बंधन नहीं, बल्कि स्वतंत्र और सार्थक जीवन की ओर बढ़ने का मार्ग है। यही जीवन में सफलता के द्वार खोलता है।”

डीन प्रो. (डॉ.) अशोक गुप्ता का प्रेरक संदेश
प्रो. (डॉ.) अशोक गुप्ता, डीन एवं प्रिंसिपल, गीतांजली इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज़, ने विद्यार्थियों को स्वागत उद्बोधन देते हुए कहा कि “चिकित्सा शिक्षा केवल पेशा नहीं, यह मानवता की सेवा का एक संकल्प है। हर विद्यार्थी को अपनी शिक्षा को समाज के कल्याण में समर्पित करना चाहिए।”
ओरिएंटेशन कार्यक्रम की झलकियां:
कार्यक्रम की शुरुआत फ्लैग होस्टिंग और आर्मी बैंड परफॉर्मेंस से हुई। इसके बाद दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ वातावरण को सांस्कृतिक गरिमा मिली। डॉ. केतकी पूरे ने विद्यार्थियों को CBME करिकुलम की जानकारी दी, जबकि डॉ. संध्या मिश्रा ने एंटी-रैगिंग अवेयरनेस और स्टूडेंट ग्रीवांस रिड्रेसल कमेटी के बारे में बताया।
read also:बिल्डिंग नंबर 17, रूम 13… यहीं बुनी गई साजिश! ATS की पूछताछ में खुलने लगे राज
कार्यक्रम का समापन व्हाइट कोट सेरेमनी (White Coat Ceremony) और हिप्पोक्रेटिक ओथ (Hippocratic Oath) के साथ हुआ, जिसमें विद्यार्थियों ने अपने प्रोफेशनल जीवन में नैतिकता, संवेदना और सेवा भावना को अपनाने का संकल्प लिया।
———
Geetanjali Institute of Medical Sciences Jaipur, MBBS Orientation 2025 Jaipur, JP Agarwal Geetanjali Group, White Coat Ceremony Jaipur, Medical College Orientation News, GIMS Jaipur MBBS Batch 2025-26, From Dream To Duty, Self Discipline Success Message, Medical Education Rajasthan, #GeetanjaliInstituteOfMedicalSciences, #GIMSJaipur, #MBBSOrientation, #JPAgrawal, #GeetanjaliGroup, #WhiteCoatCeremony, #MedicalEducation, #RajasthanMedicalNews, #FromDreamToDuty, #SelfDiscipline,
