
डॉ. मेधा माथुर बनीं राजस्थान IAPSM स्टेट काउंसिल की एक्जीक्यूटिव मेंबर
उदयपुर ज़ोन से गीतांजली मेडिकल कॉलेज की प्रोफेसर डॉ. मेधा माथुर का चयन
IAPSM राजकॉन 2025 कॉन्फ्रेंस में डॉ. मेधा माथुर ने AI चैटबॉट और हेल्थकेयर स्टार्टअप्स पर दी प्रस्तुति
गीतांजली मेडिकल कॉलेज की पीजी स्टूडेंट डॉ. हरलीन सिंह ने पोस्टर प्रेजेंटेशन में हासिल किया दूसरा स्थान
उदयपुर/जयपुर, dusrikhabar.com। गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, उदयपुर की डॉ. मेधा माथुर, प्रोफेसर, कम्युनिटी मेडिसिन विभाग से, राजस्थान इंडियन एसोसिएशन ऑफ प्रिवेंटिव एंड सोशल मेडिसिन (IAPSM) स्टेट काउंसिल की एक्जीक्यूटिव काउंसिल मेंबर चुनी गई हैं। यह चयन 7-8 नवम्बर 2025 को जयपुर में आयोजित 14वीं IAPSM राजकॉन कॉन्फ्रेंस में किया गया। इस कॉन्फ्रेंस में डॉ. माथुर ने अपने शोध कार्य और पैनल डिस्कशन मॉडरेशन से सभी प्रतिभागियों को प्रभावित किया।
read also:कैसा रहेगा आपका आज, क्या कहता है भाग्यांक? 12नवम्बर, बुधवार, 2025…
राजस्थान IAPSM स्टेट काउंसिल की एक्जीक्यूटिव काउंसिल मेंबर (Executive Council Member) के रूप में डॉ. मेधा माथुर का चयन उदयपुर ज़ोन से किया गया है। डॉ. माथुर वर्तमान में गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, उदयपुर में कम्युनिटी मेडिसिन विभाग की प्रोफेसर (Professor, Department of Community Medicine) हैं।
यह चयन 7 से 8 नवम्बर 2025 को जयपुर में आयोजित 14वीं IAPSM राजकॉन कॉन्फ्रेंस (14th IAPSM RAJCON Conference 2025) के दौरान किया गया। यह सम्मेलन इंडियन एसोसिएशन ऑफ प्रिवेंटिव एंड सोशल मेडिसिन (Indian Association of Preventive and Social Medicine – IAPSM) की राजस्थान इकाई द्वारा आयोजित किया गया था, जिसमें राज्यभर से अनेक चिकित्सा विशेषज्ञ, शोधकर्ता और मेडिकल शिक्षाविद उपस्थित रहे।
read also:उदयपुर की दवा कंपनी में आग से मचा हड़कंप, फायर ब्रिगेड की गाड़ियां…

innovation से incubation तक — डॉ. माथुर का दृष्टिकोण:
इस प्रतिष्ठित सम्मेलन में डॉ. मेधा माथुर ने “From Innovation to Incubation – Building Healthcare Startups” विषय पर आयोजित पैनल डिस्कशन (Panel Discussion) में मॉडरेटर (Moderator) के रूप में भाग लिया। उन्होंने इस दौरान हेल्थकेयर सेक्टर में नवाचार (Healthcare Innovation) और स्टार्टअप इकोसिस्टम के विकास पर अपने विचार साझा किए।
read also:दिल्ली ब्लास्ट में सामने आया डॉक्टर मॉड्यूल! ‘व्हाइट कॉलर टेरर’ के पीछे ये 6 किरदार
साथ ही, उन्होंने अपने शोध कार्य “Use of Artificial Intelligence Chatbot in Diabetes Patients” पर प्रस्तुति दी, जिसे कॉन्फ्रेंस में मौजूद विशेषज्ञों और प्रतिभागियों ने खूब सराहा। यह शोध इस बात पर केंद्रित था कि कैसे AI आधारित चैटबॉट (AI Chatbot) डायबिटीज़ रोगियों को नियमित निगरानी, उपचार अनुपालन और हेल्थ एजुकेशन में सहायता कर सकते हैं।
गीतांजली मेडिकल कॉलेज का गौरव:
उसी सम्मेलन में डॉ. हरलीन सिंह, पोस्ट ग्रेजुएट स्टूडेंट (PG Student), डिपार्टमेंट ऑफ कम्युनिटी मेडिसिन, गीतांजली मेडिकल कॉलेज ने “Vaccine Hesitancy among Urban Slum Adults of Udaipur District” विषय पर पोस्टर प्रेजेंटेशन (Poster Presentation) प्रस्तुत किया। डॉ. हरलीन सिंह के इस शोध कार्य को दूसरा स्थान प्रदान किया गया, जिससे गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल का नाम एक बार फिर प्रतिष्ठित हुआ।
read also:भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या; VIDEO: बाइक पर हेलमेट पहनकर आया बदमाश; 3 फायर कर भागा आरोपी पकड़ा
स्वास्थ्य शोध और नवाचार में अग्रणी योगदान:
डॉ. मेधा माथुर का चयन और उनकी सहभागिता यह दर्शाती है कि राजस्थान में कम्युनिटी हेल्थ और प्रिवेंटिव मेडिसिन (Community Health & Preventive Medicine) के क्षेत्र में गीतांजली मेडिकल कॉलेज अग्रणी भूमिका निभा रहा है। उनके शोध कार्य और नेतृत्व से आने वाले समय में हेल्थकेयर इनोवेशन, AI इंटीग्रेशन और कम्युनिटी हेल्थ डेवलपमेंट को नई दिशा मिलने की उम्मीद है।
————
Dr. Medha Mathur IAPSM, Geetanjali Medical College Udaipur, IAPSM RAJCON Conference Jaipur 2025, Indian Association of Preventive and Social Medicine, Artificial Intelligence in Healthcare, Diabetes AI Chatbot Research, Vaccine Hesitancy Study, Rajasthan Medical Conference News, #DrMedhaMathur, #IAPSM, #GeetanjaliMedicalCollege, #Udaipur, #MedicalResearch, #AIinHealthcare, #RAJCON2025, #RajasthanHealthNews, #PreventiveMedicine, #DiabetesCare,
