नशामुक्त भारत अभियान, क्विज कम्पटीशन में डॉ. तन्मय-डॉ. अनेरी अव्वल..

नशामुक्त भारत अभियान, क्विज कम्पटीशन में डॉ. तन्मय-डॉ. अनेरी अव्वल..

गीतांजलि कॉलेज में हुआ नशा मुक्ति अभियान का भव्य आयोजन

इंटर कॉलेज पीजी क्विज में गीतांजलि टीम रही विजेता, PIMS टीम उपविजेता

पोस्टर, नुक्कड़ नाटक और सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं से फैला नशा मुक्ति का संदेश

 

उदयपुर,dusrikhabar.com। नशा मुक्त भारत अभियान की पाँचवीं वर्षगांठ पर गीतांजलि मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल, उदयपुर में विविध सांस्कृतिक और शैक्षणिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अभियान का उद्देश्य समाज में नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूकता फैलाना और युवाओं को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना था।

भारत सरकार के निर्देशानुसार, नशा मुक्त भारत अभियान के तहत गीतांजलि मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल में 27 से 31 अक्टूबर तक कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर मनोचिकित्सा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. जितेंद्र जीनगर ने बताया कि गीतांजलि ग्रुप के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्री अंकित अग्रवाल ने 27 अक्टूबर को पोस्टर विमोचन कर समारोह का औपचारिक शुभारंभ किया।

31 अक्टूबर को आयोजित इंटर कॉलेज पीजी क्विज कम्पटीशन में डॉ. तन्मय पटेल और डॉ. अनेरी दमानी ने प्रथम स्थान प्राप्त कर गीतांजलि का नाम रोशन किया। वहीं PIMS कॉलेज की टीम के डॉ. दिव्या और डॉ. नीलंका को द्वितीय स्थान मिला।

इसके अलावा, 29 अक्टूबर को हुए पोस्टर प्रतियोगिता में एलिन बेनी ने प्रथम पुरस्कार, वर्षा राजपूत ने द्वितीय पुरस्कार और प्रतीक दर्ज़ी ने तीसरा पुरस्कार हासिल किया।
30 अक्टूबर को हुए नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता में नर्सिंग कॉलेज की टीम ने प्रथम स्थान तथा साइकोलॉजी डिपार्टमेंट की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

पूरे आयोजन के दौरान डॉ. मनु शर्मा, डॉ. धीरज गोया, डॉ. गौरव पुरोहित और डॉ. राजीव रंजन ने आयोजन टीम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
यह अभियान युवाओं में नशा मुक्ति और मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक बड़ा कदम साबित हुआ।

————- 

Drug Free India Campaign, Geetanjali Medical College, Dr. Tanmay Patel, Dr. Aneri Damani, Inter College Quiz, Dr. Jitendra Jinagar, Street Play, Poster Competition, Government of India, Mental Health, #NashaMuktBharat, #GeetanjaliMedicalCollege, #Udaipur, #QuizCompetition, #NashaMuktAbhiyan, #DotanmayPatel, #Dr.NeriDamani, #MentalHealth, #GovernmentofIndia, #YouthAwareness,

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com