राजस्थान के फलोदी में भीषण सड़क हादसा: ट्रेलर में घुसा ट्रेवलर, 4 बच्चे,10 महिलाएं कुल 15 लोगों की मौत

राजस्थान के फलोदी में भीषण सड़क हादसा: ट्रेलर में घुसा ट्रेवलर, 4 बच्चे,10 महिलाएं कुल 15 लोगों की मौत

देवउठनी एकादशी से लौट रहे थे श्रद्धालु, बीकानेर में खिंचवाई आखिरी फोटो

मतोड़ा के पास हुआ भीषण टक्कर हादसा, ट्रेवलर का आगे का हिस्सा हुआ चकनाचूर

ग्रामीणों की मदद से निकाले गए शव और घायल, जोधपुर रेफर किए गए दो घायल

 

जोधपुर,dusrikhabar.com।  राजस्थान के फलोदी (Phalodi Road Accident) में रविवार शाम एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा (Sadak Hadsa) हुआ। बापिणी उपखंड क्षेत्र के मतोड़ा (Matoda) में खड़े ट्रेलर में टेंपो ट्रेवलर (Tempo Traveller) जा घुसी। इस दर्दनाक हादसे में 15 लोगों की मौके पर मौत हो गई, जिनमें 4 बच्चे, 10 महिलाएं और ड्राइवर शामिल हैं, जबकि दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हैं। हादसे के बाद पूरा इलाका मातम में डूब गया।

read also: कैसा रहेगा आपका आज, क्या कहता है भाग्यांक? 3 नवम्बर, सोमवार, 2025…

राजस्थान में सड़क हादसा (Rajasthan Road Accident) थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। रविवार शाम फलोदी क्षेत्र के मतोड़ा के पास भारत माला हाईवे (Bharatmala Highway) पर एक भयानक दुर्घटना हुई, जब एक टेंपो ट्रेवलर खड़े ट्रेलर में पीछे से जा घुसी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रेवलर का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई।

read also:जयपुर के नीरजा मोदी स्कूल में 12 साल की मासूम छात्रा की मौत: हादसा, हत्या या आत्महत्या? 

हादसे के बाद सड़क पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी और ग्रामीणों की मदद से घायलों और शवों को बाहर निकाला गया। सभी मृतकों के शवों को ओसियां के सरकारी अस्पताल से जोधपुर भेजा गया। थाना अधिकारी अमानाराम ने बताया कि हादसा शाम करीब 6:30 बजे भारत माला हाईवे पर हुआ। हादसे में दो महिलाएं घायल हुई हैं जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर किया गया है।

read also:देव दिवाली की रात कर लें ये 3 दिव्य उपाय, घर को स्वर्ग बना देंगी मां लक्ष्मी

देवउठनी एकादशी से लौट रहे थे श्रद्धालु

जानकारी के अनुसार, ट्रेवलर में सवार सभी यात्री जोधपुर के सूरसागर से कपिल मुनि आश्रम, कोलायत में देवउठनी एकादशी (Dev Uthani Ekadashi) पर दर्शन करने गए थे। दर्शन कर लौटते वक्त यह भीषण हादसा (Bhishan Hadsa) हो गया। बीकानेर में सभी ने एक साथ फोटो खिंचवाई थी, जो अब उनकी आखिरी तस्वीर (Last Photo) बन गई।

ओवरटेक के दौरान हुआ हादसा

प्रत्यक्षदर्शी महिपाल सारण ने बताया कि भारत माला हाईवे पर छोटे ढाबों के आगे ट्रेलर खड़ा था। ट्रेवलर तेज रफ्तार में चल रही थी और तीसरी लेन से आगे चल रहे ट्रक को ओवरटेक कर रही थी। इसी दौरान सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से टेंपो ट्रेवलर टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ड्राइवर और आगे बैठे यात्री मौके पर ही दम तोड़ बैठे।

read also:कुएं में नहाने के दौरान तीन बच्चों की मौत: मृतक में दो सगी बहनें, बारिश के बाद लबालब था कुआं, पैर फिसलने से हादसे की आशंका

हादसे के बाद मचा कोहराम

मतोड़ा थाना पुलिस ने बताया कि घायलों को बाहर निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। ग्रामीणों और पुलिस की मदद से रात तक रेस्क्यू ऑपरेशन चला। हादसे के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए और ट्रैफिक बाधित हो गया।

——— 

Rajasthan accident, Phalodi road accident, Tempo Traveller accident, Matoda road accident, Bharat Mala Highway accident, Devuthani Ekadashi, Jodhpur accident, Bikaner photo, truck overtake accident, #RajasthanAccident, #PhalodiNews, #TempoTravellerCrash, #RoadHadsa, #BharatmalaHighway, #DevUthaniEkadashi, #JodhpurNews, #BikanerUpdate, #MatodaAccident,

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com