
गोवर्धन पूजा पर CM भजनलाल शर्मा व उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने की प्रदेशवासियों की समृद्धि की कामना
मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री निवास पर गोवर्धन-तथा गौ-पूजन कर प्रदेश में खुशहाली का संदेश दिया
दिया कुमारी ने मोती डूंगरी गणेशजी के दर्शन कर युवाओं को सांस्कृतिक मूल्य अपनाने का आह्वान किया
दोनों नेताओं ने स्वदेशी-उत्पाद एवं कृषि-आधारित अर्थव्यवस्था को बल देने का वचन दोहराया
जयपुर, dusrikhabar.com। पावन गोवर्धन पूजा एवं गौ-पूजा के अवसर पर आज सुबह मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मुख्यमंत्री निवास में विधि-विधान के साथ गोवर्धन पूजा एवं गौमाता की आराधना की। वहीं उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी मोती डूंगरी गणेशजी मंदिर पहुंचीं और प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि के लिए प्रभु के मत्थे प्रणाम किया।
read also:कैसा रहेगा दिन,क्या कहता है आज आपका भाग्यांक? जानिए राशिफल? 23 अक्टूबर, गुरुवार, 2025…
मुख्यमंत्री का संदेश
भजनलाल शर्मा ने अपने परिवार-सहित प्रातःकालीन पूजा कार्य में भगवान कृष्ण के गोवर्धन पर्वत उठाने की लीलाओं का स्मरण किया और गौ-माता को राजस्थान की कृषि-आधारित अर्थव्यवस्था का आधार बताया। उन्होंने कहा कि “गोमाता हमारी संस्कृति की आधारशिला है; हमें मिलकर गौ-संवर्धन व संरक्षण का संकल्प लेना चाहिए।” पूजा के बाद मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।
उपमुख्यमंत्री की उपस्थिति एवं आह्वान
उधर, दिया कुमारी ने जयपुर स्थित प्रतिष्ठित मोटी डूंगरी गणेशजी मंदिर में दर्शन-पूजा के बाद युवाओं से संस्कृति और परंपरा को थामे रहने का आग्रह किया। उन्होंने कहा – “आज मंदिर में आकर भगवान का आशीर्वाद लेना हमारी संस्कृति और परंपरा का प्रतीक है। हमें नई-पीढ़ी को संस्कारों से परिचित कराना चाहिए।” साथ ही, उन्होंने स्वदेशी उत्पादों के प्रयोग को बढ़ावा देने का संदेश दिया।
read also:ट्रंप ने दिया गुड सिग्नल, शानदार तेजी पर स्टॉक मार्केट… ये स्टॉक बने रॉकेट!
गोवर्धन पूजा एवं गौ-पूजा जैसी परंपराएं केवल धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि कृषि, पर्यावरण तथा पारिस्थितिकी-जागरूकता का प्रतीक हैं। दोनों नेताओं द्वारा संयुक्त रूप से ये संदेश देना कि गौ-माता हमारी आर्थिक रीढ़ हैं, इस बात को दर्शाता है कि राज्य सरकार इस क्षेत्र पर विशेष ध्यान दे रही है। साथ ही, युवाओं को संस्कृति-आधारित मूल्य अस्मित देने का उद्देश्य भी स्पष्ट है।
————-
Govardhan Puja Rajasthan, Cow Worship Rajasthan, Chief Minister Bhajanlal Sharma, Diya Kumari Jaipur Darshan, Moti Dungri Ganeshji Temple, Agricultural Economy Rajasthan, Swadeshi Product Campaign,#GovardhanPuja, #CowWorship, #BhajanlalSharma, #Diyakumari, #JaipurNews, #RajasthanGovernment, #IndigenousProducts, #AgricultureBasedEconomy,