
राजस्थान पर्यटन की मासिक ‘अनहद’ श्रृंखला में उस्ताद शुजात हुसैन खान होंगे मुख्य आकर्षण…
उस्ताद शुजात हुसैन खां देंगे ‘अनहद’ में सितार वादन की मनमोहक प्रस्तुति
राजस्थान पर्यटन विभाग की मासिक ‘अनहद’ श्रृंखला का दूसरा कार्यक्रम
11 अक्टूबर को राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर, जयपुर में होगा आयोजन
प्रवेश रहेगा पूर्णतः निशुल्क
जयपुर,dusrikhabar.com। राजस्थान पर्यटन विभाग द्वारा शास्त्रीय संगीत और ललित कलाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू की गई मासिक श्रृंखला ‘अनहद’ की दूसरी कड़ी में देश के प्रसिद्ध सितार वादक उस्ताद शुजात हुसैन खां अपनी प्रस्तुति से सुरों का जादू बिखेरेंगे। यह विशेष कार्यक्रम 11 अक्टूबर (शनिवार) शाम 7 बजे राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर, जयपुर में आयोजित होगा, जहां प्रवेश पूर्णतः निशुल्क रहेगा।
redad also:गोवंश संरक्षण बना राष्ट्रीय अभियान: सरकार और समाज से ठोस कदम उठाने की अपील
राजस्थान पर्यटन विभाग और स्पिक मैके (SPIC MACAY) के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित यह कार्यक्रम राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर के सहयोग से संपन्न होगा।
पर्यटन आयुक्त रुकमणि रियाड़ ने बताया कि ‘अनहद’ श्रृंखला का उद्देश्य शास्त्रीय संगीत, नृत्य और कलाओं के संरक्षण एवं प्रचार-प्रसार को नई ऊंचाइयां देना है। यह श्रृंखला हर माह के दूसरे शनिवार को आयोजित की जाएगी, जिसमें देश-विदेश के ख्यातनाम कलाकार भाग लेंगे।

सितार वादक उस्ताद शुजात खान
इस बार की प्रस्तुति में उस्ताद शुजात हुसैन खां के साथ तबला वादक उस्ताद जुहेद अहमद खां और शरीफ मुस्तफा, तथा ढोलक वादक प्रतीक कुमार संगत करेंगे।
उस्ताद शुजात हुसैन खां इमदादखानी घराने से संबंध रखते हैं और अपने विशिष्ट गायकी अंग के सितार वादन के लिए विश्वभर में प्रसिद्ध हैं।
उनका इंडो-फारसी एल्बम ‘द रेन’ वर्ष 2004 में ग्रैमी पुरस्कार के लिए नामांकित हुआ था। उनकी प्रस्तुति में परंपरा और नवाचार का अद्भुत समन्वय देखने को मिलता है।
उल्लेखनीय तथ्य:
-
‘अनहद’ श्रृंखला का आयोजन होता है हर महीने के दूसरे शनिवार को।
-
कार्यक्रम में प्रवेश रहता है पूर्णतयां निःशुल्क।
-
आयोजन स्थल होगा राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर, जयपुर।
-
आयोजन में सहयोगी संस्था रहेगी स्पिक मैके।
-
समय: शनिवार 11 अक्टूबर, शाम 7 बजे से।
——–
Ustad Shujaat Hussain Khan, Anhad Series, Rajasthan Tourism Department, Sitar Recital Jaipur, Rajasthan International Centre, Classical Music Concert, SPICMACAY, Grammy Nominated Artist, #UstadShujaatHussainKhan, #AnhadSeries, #RajasthaTourism, #JaipurEvents, #IndianClassicalMusic, #SPICMACAY, #SitarConcert, #RajasthanInternationalCentre,