गीतांजलि इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी में विश्व फार्मासिस्ट दिवस का भव्य आयोजन
जागरूकता रैली और नुक्कड़ नाटक बने आकर्षण का केंद्र
विशेषज्ञों ने फार्माकोविजिलेंस और ADR पर दिया जोर
छात्रों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा, आयोजन रहा यादगार
उदयपुर,dusrikhabar.com। उदयपुर में गीतांजलि यूनिवर्सिटी के गीतांजलि इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी में 25 सितम्बर को विश्व फार्मासिस्ट दिवस बड़े उत्साह और जोश के साथ मनाया गया। इस अवसर पर जागरूकता रैली, नुक्कड़ नाटक और विशेषज्ञों के मार्गदर्शन ने आयोजन को विशेष बना दिया।
गीतांजलि इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी ने विश्व फार्मासिस्ट दिवस पर जागरूकता रैली का आयोजन किया, जिसमें विद्यार्थियों ने दवाओं के सुरक्षित उपयोग और फार्मासिस्ट की भूमिका के महत्व को समाज तक पहुंचाया। रैली के समापन पर आयोजित नुक्कड़ नाटक ने दर्शकों को गहराई से प्रभावित किया।
इस मौके पर गीतांजलि विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर डॉ. राकेश व्यास, MedNext Pharma Pvt. Ltd. के प्रबंध निदेशक श्री अनिल के. व्यास और गीतांजलि इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी के प्राचार्य डॉ. एम.एस. राठौर विशेष रूप से उपस्थित रहे।
प्राचार्य डॉ. राठौर ने छात्रों को फार्माकोविजिलेंस (Pharmacovigilance) और एडवर्स ड्रग रिएक्शन (ADR) के महत्व पर प्रकाश डाला। वहीं वाइस चांसलर और एम.डी. ने विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें आगे भी समाजसेवा और जागरूकता अभियानों में सक्रिय रहने के लिए प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. चेतन मालवीय, डॉ. अराध्य उपाध्याय और डॉ. आफताब आलम ने किया। वहीं स्टूडेंट कोऑर्डिनेटर आशय, संदीप, उदय, चार्वी, संजना, मुमोक्ष और हेमेंद्र ने आयोजन को सफल बनाने में अहम योगदान दिया।
पूरे आयोजन में विद्यार्थियों की उत्साही भागीदारी ने इस दिन को यादगार और प्रेरणादायक बना दिया।
———-
गीतांजलि इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी, विश्व फार्मासिस्ट दिवस 2025, फार्माकोविजिलेंस, ADR, फार्मासिस्ट की भूमिका, उदयपुर फार्मेसी इवेंट, दवाओं का सुरक्षित उपयोग, #WorldPharmacistDay, #GeetanjaliPharmacy, #UdaipurEvents, #Pharmacovigilance, #ADR, #PharmacyStudents,