
जे.के. सीमेंट और लायंस क्लब ने चलाया स्वच्छता पखवाड़ा अभियान, बांटे जूट बैग और पौधे
जे.के. सीमेंट और लायंस क्लब का स्वच्छता पखवाड़ा के तहत पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूकता अभियान
प्लास्टिक-मुक्त समाज की ओर बड़ा कदम
सीएसआर गतिविधियों से बढ़ावा दे रहा जे.के. सीमेंट
निंबाहेड़ा, dusrikhabar.com। जे.के. सीमेंट वर्क्स, निंबाहेड़ा और मांगरोल यूनिट्स ने लायंस क्लब के संयुक्त तत्वावधान में 18 सितम्बर 2025 को कृषि उपज मंडी निंबाहेड़ा में स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर नागरिकों को जूट बैग और पौधे वितरित किए गए। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों को पॉलीथिन और प्लास्टिक के बढ़ते प्रयोग से होने वाले दुष्प्रभावों से बचाना और पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखना था। जे.के. सीमेंट के यूनिट हेड मनीष तोषनीवाल और एच.आर. हेड प्रभाकर मिश्रा के मार्गदर्शन में आयोजन हुआ।
प्लास्टिक मुक्त अभियान में जे.के. सीमेंट की पहल
जे.के. सीमेंट निंबाहेड़ा के टेक्निकल हेड राजेश सोनी ने बताया कि प्लास्टिक और पॉलीथिन का अत्यधिक उपयोग पर्यावरण को गंभीर नुकसान पहुंचा रहा है। इसीलिए नागरिकों को जूट बैग का वितरण किया गया ताकि वे बाजार में खरीदारी के दौरान प्लास्टिक की थैलियों का उपयोग बंद करें।
सामाजिक जिम्मेदारी निभा रहा है जे.के. सीमेंट
जे.के. सीमेंट के एच.आर. हेड प्रभाकर मिश्रा ने कहा कि कंपनी हमेशा से पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए सामाजिक गतिविधियों में भाग लेती रही है। वहीं सी.एस.आर. हेड राहुल कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम के जरिए नागरिकों को प्रेरित किया जा रहा है कि वे कपड़े या जूट के थैले का प्रयोग करेंऔर दुकानदारों से पॉलीथिन न लें।
पर्यावरण सुरक्षा के लिए प्रेरणादायक कदम
यह अभियान केवल जागरूकता तक सीमित नहीं रहा बल्कि लोगों को छोटे-छोटे मगर महत्वपूर्ण कदम उठाने के लिए प्रेरित भी किया। इस मौके पर लायंस क्लब से ई.एल. भूतड़ा, सुनील डुंगरवाल, वी.के. माहेश्वरी, डॉ. जे.एम. जैन, विजय आचार्य, आर.के. रायपुरिया, निलय शर्मा, अरनवांत मूंडड़ा, शुभम चपलोत और अन्य सदस्य मौजूद रहे।
———–
जे.के. सीमेंट, स्वच्छता पखवाड़ा, जूट बैग, प्लास्टिक मुक्त अभियान, निंबाहेड़ा समाचार, पर्यावरण संरक्षण, CSR गतिविधियां