
उदयपुर में मूसलाधार बारिश से जनजीवन प्रभावित, जावरमाइंस में कार बही…
जावरमाइंस रोड पर जलभराव, वाहन चालकों की मुश्किलें बढ़ीं
सरजणा बांध छलका, ग्रामीणों की भीड़ उमड़ी रपट देखने
मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट, कई जिलों में भारी बारिश की संभावना
सुश्री सोनिया,
उदयपुर,(दूसरी खबर.com)। उदयपुर के जावरमाइंस इलाके में शनिवार शाम हुई भारी बारिश से सड़कों पर पानी भर गया और तेज बहाव में एक कार बह गई। सरजणा बांध छलकने और टीडी डेम में पानी की तेज आवक ने हालात और गंभीर कर दिए। मौसम विभाग ने उदयपुर समेत आसपास के जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है।
read also: बीकानेर महिला जेल में कैदी ने की खुदकुशी,चुन्नी से लगाया फंदा, परिजनों ने सुरक्षा पर उठाए सवाल…
तेज बहाव के पानी में बह गई कार
उदयपुर जिले में लगातार हो रही भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। शनिवार शाम करीब 5 बजे जावरमाइंस रोड पर बारिश का पानी जमा हो गया और बहाव इतना तेज था कि एक कार पानी में बह गई। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई।
read also:निफ्ट जोधपुर दीक्षांत समारोह 2025 : स्वर्ण पदकों में लड़कियों ने बाजी मारी, 192 को मिली डिग्री…
जावरमाइंस की सड़कें पानी में डूब जाने से कई बाइक सवार और वाहन चालक फंस गए। आसपास के लोग पानी के तेज बहाव को देखने के लिए मौके पर इकट्ठा हो गए। वहीं, कुछ वाहन चालकों ने हालात देखकर अपनी गाड़ियां वापस मोड़ लीं।
उधर, लगातार बारिश से टीडी डेम और आसपास के जलाशयों में पानी की आवक तेजी से बढ़ी है। उदयपुर-अहमदाबाद नेशनल हाईवे पर भी जगह-जगह जलभराव से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी।
read also:सड़क हादसे में घायल राजसमंद विधायक दीप्ति माहेश्वरी, गीतांजली अस्पताल के ICU में भर्ती
सरजना बांध छलका – रपट पर चली चादर
वल्लभनगर का सरजना बांध छलक गया और रपट पर चादर चलने लगी। बांध भरने की सूचना मिलते ही ग्रामीण बड़ी संख्या में नजारा देखने पहुंच गए। बांध की भराव क्षमता लगभग 20 फीट है और साढ़े उन्नीस फीट पानी होते ही रपट पर पानी बहने लगता है।
read also:6 लाख कीमत… 28KM माइलेज! छोटी फैमिली के लिए बेस्ट CNG एसयूवी कारें
वल्लभनगर में 2 इंच, झाड़ोल में भी भारी बारिश
शुक्रवार को भी उदयपुर और आसपास के क्षेत्रों में जमकर बारिश हुई थी। वल्लभनगर और झाड़ोल में सर्वाधिक 2-2 इंच बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले 24 घंटों तक उदयपुर, राजसमंद, सलूंबर, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, बांसवाड़ा और डूंगरपुर जिले में भारी बारिश हो सकती है।
read also: बॉलीवुड 4000 करोड़ कमाने वाली फिल्म को ठुकरा दिया था इन्होंने, जबकि 176 करोड़ की फीस हुई थी ऑफर
बारिश का आंकड़ा
जल संसाधन विभाग के अनुसार, शुक्रवार को बागोलिया बांध पर 38 मिमी, देवास प्रथम पर 32, गोगुंदा में 7, कोटड़ा में 9, स्वरूपसागर पर 15 और उदयसागर बांध पर 5 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई।
————
उदयपुर बारिश, जावरमाइंस जलभराव, कार बह गई, सरजना बांध छलका, टीडी डेम, उदयपुर मौसम अलर्ट, वल्लभनगर बारिश, झाड़ोल बारिश, उदयपुर नेशनल हाईवे, #उदयपुर, #भारीबारिश, #जावरमाइंस,#सरजना_बांध, #मौसम_विभाग, #जलभराव,