
16वीं विधानसभा का आगाज, आज होगी विधायकों की शपथ
सुबह 11 बजे होगी विधानसभा सत्र की शुरुआत
प्रोटेम स्पीकर विधायकों को दिलाएंगे सदन की सदस्यता की शपथ
22 दिसम्बर को विधानसभा अध्यक्ष होंगे पदासीन
विजय श्रीवास्तव, वरिष्ठ पत्रकार
जयपुर। 16वीं विधानसभा का आज फिर से आगाज हो जाएगा। सुबह 11 बजे सदन में प्रोटेम स्पीकर विधायकों को विधानसभा सदस्यता की शपथ दिलाएंगे। करीब 77 दिन बाद सदन आज फिर से शुरु हो जाएगा। 15वीं विधानसभा की अंतिम कार्यवाही 3 अक्टूबर को हुई थी, सदन की कार्यवाही के बाद विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने अनिश्चितकाल के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी थी। अब चुनाव के बाद एक बार फिर राजस्थान विधानसभा सदन की कार्रवाई की शुरु होगी जिसमें प्रोटेम स्पीकर राष्ट्रगीत के साथ सदन का आगाज करेंगे।
आपको बता दें कि सदन की कार्यवाही को सुचारू करने के लिए राज्यपाल Kalraj Mishra ने नव निर्वाचित विधायकों में से वरिष्ठ विधायक कालीचरण सराफ को #प्रोटेमस्पीकर पद की शपथ दिलाई और आज की कार्यवाही कालीचरण सराफ ही शुरु करेंगे। सराफ विधानसभा में निव निर्वाचित सभी विधायकों को आज शपथ दिलाएंगे।
यह भी पढ़ें:16वीं विधानसभा 20दिसम्बर से, देवनानी होंगे विधानसभा अध्यक्ष
सराफ नजर आएंगे अध्यक्ष पद की कुर्सी पर
Rajasthan Vidhansabha में अध्यक्ष की कुर्सी पर आज यानी बुधवार को प्रोटेम स्पीकर Kalicharan saraf विराजमान होंगे वहीं हां पक्ष लॉबी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सत्ता पक्ष पहली पंक्ति में नजर आएंगे।
वहीं दूसरी पंक्ति में उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी और प्रेमचंद बेरवा बैठेंगे। साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री Vasundhara raje और वरिष्ठ विधायक व्यवस्था अनुसार बैठेंगे।
इधर ना पक्ष लॉबी में विधानसभा उपाध्यक्ष और प्रतिपक्ष के नेता की घोषणा नहीं होने के कारण दोनों कुर्सियां खाली रहेंगी। पूर्व मुख्यमंत्री ashok gehlot, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और लक्ष्मणगढ़ के विधायक गोविंद सिंह डोटासरा सहित वरिष्ठ विधायक पहली पंक्ति में बैठे नजर आएंगे। भारत ट्राइबल पार्टी, बीएसपी और अन्य दल के नेता भी पहली पंक्ति में बैठेंगे।
यह भी पढ़ें:प्रदेशवासियों ने ली विकसित राष्ट्र की शपथ…
सही 11 बजे शुरु होगी सदन की कार्यवाही

2018 में मालवीय नगर विधानसभा सीट पर भाजपा के कालीचरण सराफ विजयी
सदन की कार्यवाही सुबह 11 बजे प्रोटेम Speaker कालीचरण सराफ की अध्यक्षता में राष्ट्रगीत वंदे मातरम के साथ शुरू होगी। शुरुआत में भाजपा विधायक दल के नेता CM Bhajanlal sharma मंत्रिमंडल के सदस्यों का परिचय कराएंगे और इसके बाद सबसे पहले सदन के नेता के तौर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शपथ लेंगे। इसके बाद वरिष्ठता के आधार पर नव निर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी। इससे पहले विधानसभा की परंपरानुसार प्रोटेम स्पीकर कालीचरण सराफ का Assembly पहुंचने पर विधानसभा सचिव महावीर शर्मा, मार्शल संजय चौधरी गुलदस्ता भेंट का स्वागत करेंगे।
यह भी पढ़ें:पूर्व सीएम गहलोत अचानक क्यों पहुंचे राजभवन…?, प्रोटेम स्पीकर की शपथ
प्रोटेम स्पीकर के अनुसार सीटिंग व्यवस्थानुरूप सीटों पर बैठेंगे विधायक
हालांकि फिलहाल सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायक दल का पूर्ण गठन नहीं हो पाया है तो ऐसे में प्रोटेम स्पीकर की व्यवस्था के अनुरूप नाम निर्वाचित विधायक अपनी अपनी सीट पर बैठेंगे। पहली बार निर्वाचित होकर आने वाले विधायकों को विधानसभा के कर्मचारी और अधिकारी उनकी आवंटित सीटों पर पहुंचने में सहयोग करेंगे।
