सिद्धू की ताजपोशी, कैप्टन बोले मिलकर काम करेंगे

सिद्धू की ताजपोशी, कैप्टन बोले मिलकर काम करेंगे

पंजाब कांग्रेस में सुलह की बयार, सिद्धू-कैप्टन साथ साथ

विजय श्रीवास्तव

अमृतसर। 2022 में पंजाब में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं इससे पहले कांग्रेस में चल रहा संकट कुछ हदतक कम होता नजर आ रहा है। शुक्रवार सुबह कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष का पदभार ग्रहण कर लिया है। पद संभालते ही सिद्धू ने अपने शायराना अंदाज में कहा कि उनका मिशन पंजाब को जिताना है।

सिद्धू की ताजपोशी, कैप्टन बोले मिलकर काम करेंगेे(फाइल फोटो)

सिद्धू की ताजपोशी, कैप्टन बोले मिलकर काम करेंगेे(फाइल फोटो)

नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद मंच से कहा कि आज का सबसे बड़ा मामला ये है कि देश का किसान दिल्ली की सड़कों पर धरना दे रहा है। कार्यकर्ता के विश्वास में भगवान की आवाज है, हम कार्यकर्ताओं की आवाज को सुनेंगे। नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि क्यों चोरों की चोरी पकड़ी ना जाए और क्यों हम लोग महंगी बिजली खरीदें। नवजोत सिंह सिद्धू ने यह भी कहा कि मेरी प्रधानी का सबसे बड़ा मिशन किसानों को ताकत देना ही है। सिद्धू बोले मेरी चमड़ी मोटी है, मेरा मिशन एक ही है।

सिद्धू कैप्टेन साथ साथ

सिद्धू कैप्टेन साथ साथ


सिद्धू और मैं साथ काम करेंगे: अमरिंदर

सिद्धू की ताजपोशी में पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह भी उनके साथ मौजूद दिखे और तमाम कार्यकर्ताओं के बीच दोनों ने मंच साझा किया। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मंच से कहा कि जब सोनिया गांधी ने उन्हें बताया कि वे नवजोत सिंह सिद्धू को प्रदेश अध्यक्ष बनाना चाहते हैं, तब मैंने कहा कि वह उनके फैसले का स्वागत करेंगे और हम दोनों मिलकर काम करेंगे।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com