सिद्धू की ताजपोशी कल, कैप्टन भी आयेंगे

सिद्धू की ताजपोशी कल, कैप्टन भी आयेंगे

लंबे इंतजार के बाद आखिरकार नवजोत सिंह सिद्धू को मिल ही गया पंजाब कांग्रेस का ताज

-Vijay Srivastava-

अमृतसर। शुक्रवार को पंजाब के कांग्रेस अध्यक्ष पद की नवजोत सिंह सिद्धू शपथ लेंगे। पंजाब cm कैप्टन अमरिंदर सिंह से लंबे समय तक चली तकरार के बाद कल सिद्धू के ताजपोशी कार्यक्रम में कैप्टन के शामिल होने की पूरी संभावना है। कुछ दिनों पहले ही कांग्रेस आलाकमान ने लंबे समय तक चले पंजाब कांग्रेस विवाद के बाद नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब कांग्रेस की कमान दी थी। पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह लगातार इसका विरोध करते रहे थे। पंजाब कांग्रेस कमेटी के वर्किंग प्रेसिडेंट कुलजीत नागरा और संगत सिंह गिलजियां ने मोहाली के सिसवां स्थित कैप्टन अमरिंदर सिंह के फार्म हाउस में उनसे मुलाकात कर इसकी घोषणा की है।

सिद्धू की ताजपोशी कल, कैप्टन भी आयेंगे(फाइल फोटो)

सिद्धू की ताजपोशी कल, कैप्टन भी आयेंगे(फाइल फोटो)

दोनों ने कैप्टन अमरिंदर सिंह को नवजोत सिंह सिद्धू के ताजपोशी वाले कार्यक्रम का साइन किया गया इन्विटेशन लेटर सौंपा और उसके बाद उन्होंने दावा किया कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भरोसा दिलाया है कि वे नवजोत सिंह सिद्धू की ताजपोशी के शुक्रवार को होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगे। सीएम अमरिंदर के न्योता स्वीकार करने के बाद अब सवाल उठने लगे हैं कि क्या कैप्टन और सिद्धू में चल रहा विवाद कम हुआ है ?

कल सुबह 11 बजे नवजोत सिंह सिद्धू की ताजपोशी कार्यक्रम होगा जिसमें सुनील जाखड़ नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष पद की कमान सौंपेंगे। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब के विधायकों, सांसदों को चाय पर बुलाया है। पार्टी के पदाधिकारियों के साथ कल सुबह ये सभी पंजाब भवन पर चाय के लिए शामिल होंगे। इससे पहले, पंजाब के कैबिनेट मंत्री और नवजोत सिंह सिद्धू खेमे के नेता सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि सिद्धू की ताजपोशी को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और शुक्रवार को 11 बजे बतौर पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष सिद्धू अपना कार्यभार संभालेंगे।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com