
बीकानेर में आज दूसरे दिन भी भूकंप के झटके
आज दूसरे दिन भी भूकंप के झटके(फाइल फोटो)
जयपुर। बीकानेर में दो दिन में आज दूसरी बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। आज सुबह बीकानेर में एक बार फिर धरती हिली। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार बीकानेर में गुरुवार सुबह 7.42 मिनट पर भूकंप आया।
रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.8 मापी गई। इससे पहले बुधवार को भी बीकानेर में ही भूकंप के झटके महसूस किए गए थे, जिसकी तीव्रता आज के मुकाबले ज्यादा थी। फिलहाल भूकंप में किसी के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। इससे पहले बीकानेर शहर में उस समय कुछ लोगों की नींद टूट गई जब बुधवार सुबह भूकंप के झटके महसूस हुए।
गौरतलब है कि बुधवार को भूकंप की तीव्रता 5.3 रिक्टर स्कैल पर रही। मौसम विभाग के अनुसार सवेरे बुधवार को सुबह 5.24 बजे ये झटके महसूस हुए। भूकंप का केन्द्र बीकानेर से 343 किलोमीटर दूर पाकिस्तान में मुल्तान बताया जा रहा है। यह जमीन के अंदर 110 किलोमीटर था।