
जयपुर में सर्व समाज का बाजार बंद क्यों…?
हजारों लोग उतरे सरकार के खिलाफ प्रदर्शन पर
हाल ही में एक आपसी विवाद की घटना में हुई थी इकबाल की मौत (Compensation)
सुभाषचौक थाना इलाके में शुक्रवार देर रात आपसी विवाद में हाथापाई में हुई थी मौत
इकबाल के परिजनों को 50लाख का compensation, संविदा पर नौकरी और डेयरी हुई अलॉट
स्थानीय विधायकों और मुस्लिम नेताओं के प्रयासों से सरकार हुई मेहरबान
ऐसे में जयपुर में प्रदर्शन कर रहे लोगों ने लगाया राज्य सरकार पर तुष्टीकरण का आरोप (market closed)
लोगों और भाजपा नेताओं ने कहा कि मुस्लिम युवक को मुआवजे से हमें नहीं ऐतराज
लेकिन हाल ही में हिंदू परिवार के एक समाचार पत्र वितरक की मौत पर कहां थी सरकार
हिंदू युवक की मौत पर भी सरकार ने क्यों नहीं दिया 50लाख का compensation
वहीं उदयपुर में कन्हैया की मौत पर भी सरकार ने खूब किया था तमाशा
ऐसे में सरकार पर हिंदू-मुस्लिम की तुष्टीकरण का लगाया जा रहा आरोप
पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त, पुलिस ड्रोन से रख रही नजर
जयपुर। (Compensation) शुक्रवार को सुभाष चौक थाना इलाके में हुए हादसे में हुई मुस्लिम युवक की मौत मामले ने तूल पकड़ लिया है।(market closed)
बुधवार सुबह से ही हजारों की संख्या में हिंदू संगठनों के युवा, भाजपा नेता और साधु समाज के प्रतिष्ठित लोग बड़ी चौपड़ पर सरकार के खिलाफ धरना कर प्रदर्शन कर रहे हैं। जयपुर बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले ये धरना प्रदर्शन हो रहा है।
यह भी पढ़ें:CM गहलोत ने लिखित में किससे मांगी माफी…!
इस बात पर विरोध
दरअसल सुभाष चौक पर हुई घटना में मृतक मुस्लिम युवक के परिजनों को 50लाख का मुआवजा, डेयरी और परिजनों को संविदा नौकरी सरकार ने दी थी।
अब उसी मामले में कांग्रेस सरकार फंसती नजर आ रही है। मुआवजे को लेकर हिंदू संगठन सरकार पर तुष्टीकरण का आरोप लगा रहे हैं।
(Compensation) इन संगठनों का कहना है कि हमें सरकार के मुस्लिम युवक को मुजावजे से कोई ऐतराज नहीं है लेकिन जयपुर में ही कुछ दिनों पूर्व समाचार पत्र वितरक के पैसे मांगने पर उसकी हत्या के मामले में सरकार ने संज्ञान क्यों नहीं लिया। (market closed) सरकार हिंदू लोगों की मौत पर उनके परिजनों को क्यों ये मुआवजा नहीं दिया।
यह भी पढ़ें:80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं का सम्मान…
सतीश पूनिया ने लगाया सरकार पर तुष्टीकरण का आरोप
(market closed) प्रदर्शन में मौजूद भाजपा सतीश पूनिया ने कहा कि गहलोत सरकार के राज में हर काम, हर सुविधा रामगंज में ही क्यों, क्या प्रदेश में हिंदू लोगों को सुविधाएं और मुआवजे नहीं मिलने चाहिए। इसका सीधा मतलब है कि सरकार तुष्टीकरण की राजनीति कर रही है। इधर मौके पर मौजूद रामकृष्ण शर्मा ने कहा कि सरकार की ओर से हादसों में मुआवजा देना अच्छी बात है लेकिन क्या ये Compensation केवल मुस्लिम समाज के लोगों के लिए हैं। सरकार के इस रवैये को हम किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं करेंगे।
यह भी पढ़ें:प्रदेश के ऐतिहासिक कार्यों की पूरे देश मेें चर्चा…
बड़ी चौपड़ पर ये लोग धरने में शामिल
हिंदू संगठन, भाजपा और आम आदमी सरकार के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन कर रहा है। इस धरना प्रदर्शन में भाजपा के बड़े नेता मौजूद हैं जिनमें भाजपा सांसद दीया कुमारी, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया, घनश्याम तिवाड़ी, कालीचरण सराफ, अरुण चतुर्वेदी, मोहनलाल गुप्ता, रामचरण बोहरा भी मौजूद हैं
(Compensation) प्रदर्शन में संत समाज के कई प्रतिष्ठित साधु भी उपस्थित हैं। सभी का सरकार पर भेदभाव करने का आरोप है। साथ ही सर्व समाज के इस प्रदर्शन में बनवारी लाल खटीक ने कहा कि सरकार सबकी है तो सरकार को सभी के लिए बराबर की सोच रखनी चाहिए। समाज को प्रदर्शन दोपहर 1 बजे तक जारी रहेगा।
यह भी पढ़ें:चुनावों से पहले 40अफसर बदले, बड़ा प्रशासनिक फेरबदल…
क्या है दूसरी खबर ?
बड़ी चौपड़ पर व्यापारियों ने आरोप लगाया है कि शुक्रवार को हुए घटनाक्रम के बाद बाजार में समाज विशेष के लोगों ने सरेआम महिलाओं से बदसुलूकी की, बाजार में दुकानदारों से लूटपाट, तोड़फोड़ की और बााजर के माहौल को बिगाड़ने का भी प्रयास किया। (market closed) वहीं व्यापारियों की ओर से इसके खिलाफ शिकायत करने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इस पर बाजार के व्यापारियों और विभिन्न हिंदू संगठनों में आक्रोश है।