मां के सम्मान में मातृत्व दिवस समारोह गीतांजलि हॉस्पिटल में सम्पन्न…

मां के सम्मान में मातृत्व दिवस समारोह गीतांजलि हॉस्पिटल में सम्पन्न…

सज गया गीतांजलि परिसर माँ के सम्मान में”

गीतांजलि हॉस्पिटल में मातृत्व दिवस समारोह का भव्य आयोजन

13 बेस्ट स्टोरीज को मिला बेस्ट पुरस्कार 

उदयपुर,(dusrikhbar.com)। गीतांजलि मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल, उदयपुर में शनिवार 10 मई को विश्व मातृ दिवस की पूर्व संध्या पर प्रेक्षा एंटरटेनमेंट के सहयोग से एक भव्य, भावनात्मक और यादगार मातृत्व दिवस समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का आयोजन स्व. नर्मदा देवी ऑडिटोरियम में किया गया, जिसकी मुख्य अतिथि पूर्व महाराज कुँवरानी निवृत्ति कुमारी मेवाड़ रहीं। उनके प्रेरणादायक और आत्मीय उद्बोधन ने समस्त दर्शकों को भावविभोर कर दिया। विशिष्ट अतिथियों के रूप में गीता आहारी (नर्सिंग अधीक्षक, एमबी हॉस्पिटल), डॉ. सुषमा सिंघवी (सेवानिवृत्त प्रोफेसर एवं महाराणा प्रताप वरिष्ठ नागरिक संस्था की संरक्षक), और डॉ. अंजना वर्मा, विभागाध्यक्ष – प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग, गीतांजलि हॉस्पिटल उपस्थित रहीं।

कार्यक्रम में महाराणा प्रताप वरिष्ठ नागरिक संस्था के संस्थापक भंवर सेठ व उनके संस्थान से माताओं ने भी कार्यक्रम में भाग लिया| आयोजन की संकल्पना को आकार देने में गीतांजलि हॉस्पिटल के मार्केटिंग हेड कल्पेश चंद रजबार ने मुख्य भूमिका निभाई।

कार्यक्रम की शुरुआत द्वीप प्रज्जवलन और गणेश वंदना से हुई, जिसके बाद निव्या पोरवाल जैन व उनकी पुत्री ने “छोटी सी चिड़िया” गीत पर एक कोमल और भावनात्मक प्रस्तुति दी। इस आयोजन की संकल्पना दीपमाला मेवड़ा ने की — जिनकी ऊर्जा, संवेदना और सकारात्मक दृष्टिकोण ने पूरे आयोजन को जीवंतता दी। इसके पश्चात डॉ. सुषमा मोगरी ने मातृत्व, स्वास्थ्य और भावनात्मक सशक्तिकरण पर अपने विचार साझा किए। मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का पारंपरिक उर्पणाओं द्वारा स्वागत किया गया।

कार्यक्रम में गीतांजलि हॉस्पिटल एवं गीतांजलि यूनिवर्सिटी के स्टाफ सहित 500 से अधिक महिलाओं ने भाग लिया। विशेष दृश्य यह था कि सभी महिलाओं ने क्रीम रंग की पोशाकें पहनी हुई थीं, जिससे सारा ऑडिटोरियम ऐसा प्रतीत हो रहा था जैसे धरती पर परियाँ उतर आई हों — यह दृश्य ही कार्यक्रम को अलौकिक बना गया।

13 बेस्ट स्टोरीज पुरस्कृत

सबसे प्रेरणादायक क्षण रहा 13 बेस्ट स्टोरीज का सम्मान, जिन्हें “Story Winners” के रूप में उनके जीवन संघर्षों, अनुभवों और मातृत्व की भावना के लिए सराहा गया। ये थीं: मधु भटनागरभावना पोखरनाशाहिन खानडॉ. शकुंतला सरूपरियागीता सिंह राठौरदेविका टाकडॉ. माला मट्ठाभावना जैनउर्मिला भट्टसोहिनी जोशीउषा मिश्राडॉ. सोनिया साहूमनीषा कपिल

श्रीदेवी को समर्पित लघु नृत्य नाटिका 

इसके बाद JDCA एकेडमी द्वारा श्रीदेवी को समर्पित डांस ट्रिब्यूट प्रस्तुत किया गया, जिसे कोरियोग्राफ जितेन्द्र सालवी ने किया। इस परफोरर्मेंस के बाद पूरा सभागार भाव विभोर हो उठा बहुत ही सुन्दर अंदाज़ में श्रीदेवी के जीवन को उनकी माँ बनने की यात्रा को खूबसूरती से दर्शाया गया| यशोधरा क्लासिकल डांस ने भी कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। डॉ. राशि अग्रवाल ने महिलाओं को त्वचा की देखभाल और आत्म-देखभाल पर व्यावहारिक सलाह दी और दर्शकों के सवाल जवाब किये।

माताओं के लिए खेल प्रतियोगिताएं, इंटरएक्टिव गतिविधियों का आयोजन 

कार्यक्रम का संचालन डॉ सोनिया साहू ने किया। इस मौके पर हरलीन गंभीर, हेड पीआर ने सभी उपस्थित अतिथियों, सम्मानित माताओं, कलाकारों, वक्ताओं और आयोजन से जुड़े सभी सहयोगियों एवं विशेष रूप से उपस्थित सभी महिलाओं को धन्यवाद अर्पित किया। यह आयोजन मातृत्व के सम्मान, प्रेम और प्रेरणा को समर्पित रहा, हमारा ऐसा मानना है कि आज का दिन सदैव हृदय में जीवित रहेगा।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com