गहलोत कैबिनेट की बैठक के बड़े फैसले…!

गहलोत कैबिनेट की बैठक के बड़े फैसले…!

कार्मिकों प्रमोशन में पुराना सिस्टम फिर होगा लागू

Gehlot cabinet में 20 एजेंडों पर बनी सहमति

जोधपुर को एक और सौगात देने की तैयारी में गहलोत

जोधपुर में खुलेगा स्टेट स्पोट्‌र्स इंस्टीट्यूट Gehlot cabinet

 

जयपुर। (Gehlot cabinet)  मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज कैबिनेट की बुलाई। बैठक में गहलोत के मंत्रियों ने करीब 20 से अधिक एजेंडों पर अपनी सहमति जताई। जल्द ही विधानसभा चुनाव होने हैं ऐसे में चुनावों से पहले प्रदेश के कर्मचारियों के बड़े तबके को खुश करने के लिए गहलोत कैबिनेट ने कार्मिकों के प्रमोशन में पुराना सिस्टम लागू करने की घोषणा कर दी है।

माना जा रहा है कि प्रदेश में सबसे बड़ा वर्ग कार्मिकों का है और गहलोत किसी भी क्षेत्र के कार्मिकों की नाराजगी मोल नहीं लेना चाहते। इसलिए लंबे समय से चली आ रही कार्मिकों की वेतन विसंगति दूर करने के लिए कार्मिकों की मांगों को गहलोत सरकार ने स्वीकार कर लिया है।

Read Also:पर्यटकों की मेहमान नवाजी के तैयार राजस्थान…!

(Gehlot cabinet) जानकार सूत्रों की मानें तो गहलोत सरकार कार्मिकों को 9,18,27 साल की सर्विस पूरी होने पर 1992 के सिस्टम के तहत बढ़े हुए पे-स्केल का लाभ देगी। इसके लिए कैबिनेट ने नियमों में संशोधन को मंजूरी भी दे दी है। यानि अब नियमों में बदलाव से सरकारी कर्मचारियों की प्रमोशन पर पो-बारह हो जाएगी और उन्हें ज्यादा पैसा मिलेगा। 

 

बंद दवा फैक्ट्री फिर से होगी चालू

(Gehlot cabinet) गहलोत कैबिनेट में जयपुर की बंद दवा फैक्ट्री को फिर से चालू करने का सरकार ने निर्णय लिया है। यानि सरकार बंद दवा फैक्ट्री RDPL को शुरू करने जा रही है। विश्वकर्मा स्थित इंडस्ट्रीयल एरिया में यह फैक्ट्री पिछले 4 वर्षों से बंद है जिसे शुरू करने की सरकार ने मंशा जाहिए की है। इस फैक्ट्री में केंद्र और राज्य सरकार दोनों की भागीदारी है।

Read Also:कौनसी गारंटी मिली गहलोत सरकार से?

ये सारे निर्णय लिए गहलोत कैबिनेट ने (Gehlot cabinet)

  • जोधपुर में राजस्थान स्टेट स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट खोलने का कैबिनेट ने लिया निर्णय।
  • आर्मी का कंपोजिट एविएशन बेस बनेगा जैसलमेर के रामगढ़ में।
  • जैसलमेर की सम तहसील में आर्मी की रेंज बनाने को भी मंजूरी।
  • इंजीनियरिंग सेवा में EWS की आयु सीएम में 5से 10 साल की छूट मिलेगी।
  • कोरोना में अनाथ हुए बच्चों को 18 साल की उम्र पूरी होने पर मिलेगी सरकारी नौकरी।
  • फिजियोथेरेपिस्ट के लिए कैबिनेट ने बदली योग्यता, अब BPT कोर्स होगा जरूरी।
CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com