
गुरु बालीनाथ से मांगी अमन-चैन और खुशहाली की दुआ
मसूरिया मेले का औचक निरीक्षण
राज्य में मेलों (Guru Balinath) का हो रहा कुशल प्रबंधन: रमेश बोराणा
जोधपुर। (Guru Balinath) राजस्थान राज्य मेला प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रमेश बोराणा ने शुक्रवार को जोधपुर स्थित लोकदेवता बाबा रामदेव के गुरु की समाधि पर भरने वाले देश के विख्यात मसूरिया मेले का औचक निरीक्षण कर, व्यवस्थाओं का जायजा लिया। बोराणा ने बाबा रामदेव जी के गुरु बालीनाथ जी की पुण्य स्थली के दर्शन कर प्रदेश में अमन चैन और खुशहाली की कामना की।
रोडवेज बसों के लिए सीएम का जताया आभार

राजस्थान राज्य मेला प्राधिकरण उपाध्यक्ष रमेश बोराणा
बोराणा ने व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि (Guru Balinath) मेले हमारी श्रद्धा और आस्था का प्रमुख केंद्र है। इनकी प्रभावी सुरक्षा और व्यवस्थाएं राज्य सरकार का दायित्व है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री Ashok gehlot के नेतृत्व में राज्य सरकार प्रदेश की मेला संस्कृति एवं प्रबंधन को लेकर प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है।
Read Also:कोटा को ‘द गार्डन ऑफ जॉय’ की सौगात
राज्य सरकार द्वारा राज्य में मेलों का कुशल प्रबंधन किए जाने के साथ यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है कि मेलों के दौरान श्रद्धालुओं को कम से कम असुविधा हो । उन्होंने मेलार्थियों के लिए राज्य सरकार द्वारा रोडवेज की बसों में आधा किराया करने पर मुख्यमंत्री कभार व्यक्त किया ।
Read Also:गहलोत के मिशन 2030 से राजस्थान अग्रणी राज्यों में…!
पैदल ही लिया मेला व्यवस्थाओं का जायजा
प्राधिकरण उपाध्यक्ष ने (Guru Balinath) मेला क्षेत्र पहुंच पैदल ही सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने श्रद्धालुओं से बातचीत भी की। उन्होंने मेला आयोजन कमेटी के पदाधिकारियों से मेले में उनके द्वारा की गई व्यवस्थाओं की भी विस्तृत जानकारी ली।
उन्हें प्राधिकरण के निर्देशों की पूर्ण पालना करते हुए दर्शनार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा उत्पन्न न होने के निर्देश दिए।
Read Also:कोटा को ‘द गार्डन ऑफ जॉय’ की सौगात
राजस्थान राज्य मेला प्राधिकरण के उपाध्यक्ष बोराणा ने (Guru Balinath) मेला कार्यालय में पुलिस, जिला प्रशासन, नगर निगम, जेडीए सहित अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्होंने व्यवस्थाओं जैसे – बिजली, पानी, सड़क, चिकित्सा, यातायात सहित सुरक्षा प्रबंधन की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश भी दिये।