क्या है RSRTC मिशन 2030?

क्या है RSRTC मिशन 2030?

राजस्थान में भविष्य के उद्देश्य-2030 को लेकर सुझावों पर चर्चा

जयपुर। (Mission 2030)“जयपुर बस स्टैण्ड” सिन्धी कैम्प पर गुरुवार को राजस्थान में 2030 अभियान के उद्देश्य को लेकर निगम ने विचाराधीन विषयों पर प्रबुद्धजन, विषय विशेषज्ञ, स्वेच्छिक संगठन, फैड़रेशन, निगम कर्मचारियों द्वारा अपने-अपने विचार रखे एवम् निगम को आगे बढ़ाने, यात्री सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए सुझाव प्रस्तुत किए गए।

Read Also :अभिनेत्री रेखा के थप्पड़ की गूंज पूरी फिल्म इंडस्ट्री में…!

गौतलब है कि जयपुर का बस स्टैंड एक ऐसा केंद्र है जो जयपुर को न केवल राजस्थान के आसपास के शहरों से बल्कि अन्य राज्यों से भी जोड़ता है।(Mission 2030) जयपुर जैसे बड़े शहर में पर्यटकों को यात्रा में आसानी हो और यात्रा में असुविधा न हो इसे ध्यान में रखकर इसका निर्माण किया गया है।

Read Also: गहलोत से अचानक मिलने क्यों पहुंचे कर्नाटक के डिप्टी सीएम?

(Mission 2030) कार्यक्रम में उपस्थित नागरिकों ने बताया कि निगम कि बसों में उनकी बेटियाँ अधिक सुरक्षित महसूस करती है। निगम हमारे परिवार का हिस्सा है अतः भविष्य को देखते हुए नई बसें खरीदी जाएं एवम् कर्मचारियों की भर्ती की जाए।
कार्यक्रम में अंत में मुख्य प्रबन्धक सी.बी.एस आगार द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com